धनबाद में हुआ ‘पीरियड फेस्ट और पैड यात्रा’, खुली बातचीत ही एक स्वस्थ और मजबूत समाज बनाने का रास्ता है: उपायुक्त

Advertisements

धनबाद में हुआ ‘पीरियड फेस्ट और पैड यात्रा’,

खुली बातचीत ही एक स्वस्थ और मजबूत समाज बनाने का रास्ता है: उपायुक्त
डीजे न्यूज, धनबाद: पीरियड्स पर जागरूकता बढ़ाने तथा मिथकों को तोड़ने के उद्देश्य से टाउन हॉल में गुरुवार को पीरियड फेस्ट का आयोजन किया गया। गेल गैस लिमिटेड और सच्ची सहेली के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उपायुक्त आदित्य रंजन ने कहा की हमें माहवारी पर चुप्पी तोड़नी होगी। यह एक प्राकृतिक प्रक्रिया है, इसलिए खुली बातचीत ही एक स्वस्थ और मजबूत समाज बनाने का रास्ता है।
जहां पहले माहवारी जैसे विषय पर बात करने से लोग कतराते थे, वहीं अब धनबाद शहर की सड़कों पर ढोल-नगाड़ों के साथ खुले आम ‘माहवारी शर्म की नहीं गर्व की बात है’ जैसे नारे गूंजे।
धनबाद की 16 सरकारी स्कूलों में प्रोजेक्ट नव चेतना के तहत पहले से ही माहवारी स्वास्थ्य एवं स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है, जो कि गेल गैस लिमिटेड और सच्ची सहेली की एक सी.एस.आर पहल है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य है पीरियड्स पर जागरूकता बढ़ाना, मिथकों को तोड़ना और न सिर्फ लड़कियों को बल्कि लड़कों को भी इतने सवेंदनशील मुद्दे पर जागरूक करना।


माहवारी या मासिक धर्म जिसपर कभी खुल कर बात नहीं होती, यहाँ तक कि सैनिटरी पैड्स को भी छुपा कर रखा जाता है इस विषय पर बच्चों ने पैड की ही शेप के कार्ड बनाकर ढोल की थाप पर नाचते, गाते धनबाद की गलियों को जागरूक किया।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top