एसएसपी ने किया व्यस्ततम चौक-चौराहों का निरीक्षण, जाम से मुक्ति के लिए दिए विशेष निर्देश

Advertisements

एसएसपी ने किया व्यस्ततम चौक-चौराहों का निरीक्षण, जाम से मुक्ति के लिए दिए विशेष निर्देश
डीजे न्यूज, धनबाद:
धनबाद जिले की यातायात व्यवस्था को सुचारू और व्यवस्थित बनाने के उद्देश्य से एसएसपी प्रभात कुमार ने गुरुवार को शहर के कई व्यस्तम चौक-चौराहों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सड़क पर हो रही अव्यवस्था और जाम की स्थिति का बारीकी से जायजा लिया।
एसएसपी  सबसे पहले श्रमिक चौक पहुंचे और वहां की व्यवस्था का अवलोकन लिया। इसके बाद स्टेशन रोड, गया पुल, स्टील गेट, गोविंदपुर मोड़  सहित अन्य प्रमुख स्थलों का भ्रमण किया, जहाँ अक्सर ट्रैफिक जाम की समस्या बनी रहती है।
उन्होंने मौके पर मौजूद ट्रैफिक डीएसपी  अरविन्द सिंह और अन्य अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि किसी भी स्थिति में आम लोगों को जाम से परेशान न होने दिया जाए। निरीक्षण के क्रम में जाम की समस्या के कारण पर विस्तार से जानकारी हासिल करते हुए एसएसपी ने समाधान हेतु आवयशक दिशा निर्देश भी दिया।
उन्होंने कहा कि सड़क किनारे अवैध पार्किंग, ठेला-खोमचा और अनियंत्रित वाहनों की वजह से यातायात व्यवस्था बिगड़ती है। इसके लिए उन्होंने तत्काल कार्यवाही करने और संबंधित थाना प्रभारी को सख्त निगरानी रखने का आदेश दिया। साथ ही, एसएसपी  ने यह भी कहा कि व्यस्त इलाकों में पीक आवर के दौरान अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जाए, ताकि लोगों को बिना रुकावट के आवागमन की सुविधा मिल सके।
एसएसपी ने स्थानीय दुकानदारों और राहगीरों से बातचीत करते हुए सुझाव भी लिए और भरोसा दिलाया कि आने वाले दिनों में शहर की यातायात व्यवस्था और बेहतर होगी।
उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि “जाम से निजात दिलाना पुलिस की प्राथमिकता में शामिल है। यदि कहीं भी लापरवाही पाई जाती है तो संबंधित पदाधिकारी के खिलाफ कार्रवाई तय है।
निरीक्षण के दौरान गोविंदपुर मोड़ के हाईवे पर खड़े करीब आधा दर्जन ऑटो को जब्त करने का आदेश दिया। जिसके बाद सभी ऑटो को जब्त करते हुए गोविंदपुर थाना ले जाया गया। ऑटो और टोटो चालकों के विरुद्ध जांच अभियान तेज करने का निर्देश दिया गया। यातायात नियम का उल्लंघन करने पर दोषी वाहन चालकों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top