

बिरनी में स्क्रैप चोरी कांड में एक और आरोपित गिरफ्तार
ग्रामीण युवकों की सजगता से पकड़ा गया आरोपी, न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया
डीजे न्यूज, बिरनी(गिरिडीह) : बिरनी ब्लॉक सह अंचल कार्यालय के पुराने भवन से स्क्रैप चोरी मामले में पुलिस ने एक और युवक को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार युवक सिमराढाब का अशोक बैठा है, जिसे ग्रामीण युवकों की सजगता से पकड़ा गया।
मंगलवार देर रात करीब नौ बजे बिरनी प्रमुख रामु बैठा के पुत्र राजकिशोर रजक एवं उनके सहयोगियों ने अशोक बैठा को रांची–देवघर मुख्य मार्ग पर सिमराढाब बाजार में घूमते हुए देखा। संदेह होने पर ग्रामीणों ने उसे पकड़कर पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही बिरनी थाना प्रभारी आकाश भारद्वाज पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और आरोपी को हिरासत में लिया। पुलिस पूछताछ में आरोपित ने चोरी में कई अन्य लोगों की संलिप्तता बताई है। थाना प्रभारी ने बताया कि सोमवार देर रात कार्यालय से पुराना जनरेटर, परियोजना बोर्ड और डीजल पम्प चोरी हो गया था। इस दौरान प्रयुक्त टैम्पू और उसका चालक पहले ही पकड़ा जा चुका है। टैम्पू चालक रजमनियां का प्रेम साव ने पूछताछ में कई अन्य लोगों के नाम बताए, जिसके आधार पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। थाना प्रभारी आकाश भारद्वाज ने कहा कि ग्रामीणों की सतर्कता और सहयोग से चोरी में शामिल आरोपित को पकड़ा जा सका है। उन्होंने अपील की कि यदि गांव में कोई संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दे तो तुरंत पुलिस को सूचना दें। बुधवार को आरोपित अशोक बैठा को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया।
