

विकास कार्यों में लापरवाही बिल्कुल बर्दाश्त नहीं : रामनिवास यादव
शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण और बुनियादी ढांचे की योजनाओं को समय पर पूरा करें : उपायुक्त
पारदर्शिता और आपसी समन्वय से ही अंतिम व्यक्ति तक पहुंचेगा योजनाओं का लाभ
डीजे न्यूज, गिरिडीह : समाहरणालय सभागार में आज जिला उपायुक्त रामनिवास यादव की अध्यक्षता में जिला एवं प्रखंड स्तरीय अधिकारियों की समन्वय-सह-समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण, पेयजल, सामाजिक सुरक्षा और आधारभूत संरचना से जुड़ी योजनाओं की समीक्षा की गई।
उपायुक्त ने अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि विकास कार्य प्रभावित न हो, योजनाओं के क्रियान्वयन एवं लाभुकों को लाभान्वित करने में लापरवाही बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि सरकारी योजनाओं का उद्देश्य तभी पूरा होगा जब उनका लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे। इसलिए सभी विभाग निर्धारित समयसीमा में लक्ष्य को हासिल करें और कार्यों में पारदर्शिता बनाए रखें।
बैठक में शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, समाज कल्याण विभाग, सहकारिता, कल्याण विभाग, कृषि विभाग, योजना विभाग, ऊर्जा विभाग, मनरेगा समेत विभिन्न विभागों की योजनाओं की समीक्षा की गई। उपायुक्त ने निर्माणाधीन आंगनबाड़ी केंद्रों, सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, छात्रवृत्ति, छात्रावास मरम्मती, साइकिल वितरण, बिरहोर विद्यालय, जाहेरस्थान, पौधारोपण, बिरसा हरित ग्राम और सिंचाई कूप संवर्धन योजना, वीर शहीद पोटो हो खेल विकास योजना, पीएम आवास, पीएम जनमन आदि योजनाओं की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली। उपायुक्त ने बरसात में खराब हुई सड़कों की मरम्मती और पचम्बा फोरलेन सड़क निर्माण में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पचम्बा में विवाह भवन से ओवरब्रिज तक पीसीसी निर्माण कार्य शीघ्र शुरू होना चाहिए।
समीक्षा बैठक में डीसी ने कहा कि सभी अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों का निरीक्षण करें और जनता के बीच रहकर योजनाओं की प्रगति सुनिश्चित करें। जनहित सर्वोपरि है और इसे हर हाल में प्राथमिकता देनी होगी। बैठक में पश्चिमी वन प्रमंडल पदाधिकारी, उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, सभी अनुमंडल पदाधिकारी, निदेशक डीआरडीए, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, भूमि सुधार उप समाहर्ता, कार्यपालक अभियंता सहित सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।
