आधुनिक और सुविधाओं से युक्त होगा अधिवक्ता संघ भवन

0
20230820_202016

आधुनिक और सुविधाओं से युक्त होगा अधिवक्ता संघ भवन

अधिवक्ताओं के लिए तीन माह के अंदर नया फर्नीचर : प्रकाश सहाय

लाखों की लागत से बनी आधुनिक बाथरूम का मिलेगा लाभ : चुन्नूकांत 

साइकिल स्टैंड में जल्द लगेगा पेवर ब्लॉक : अजय सिन्हा 

डीजे न्यूज, गिरिडीह : जिला अधिवक्ता संघ का परिणाम आने के बाद प्रत्याशियों ने किए गए वायदे को निभाने की बात कही है। इन नव निर्वाचित पदाधिकारियों ने कहा है कि चुनावी वायदे जुमला साबित नही होंगे।अधिक से अधिक अधिवक्ताओं को लाभ मिले, इसकी तैयारी की जा रही हैं। नव निर्वाचित अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और महासचिव ने कहा, अधिवक्ताओं की मूल मांगों को जल्द पूरा किया जाएगा। इसमें अधिवक्ताओं के बैठने के लिए फर्नीचर, शुद्ध पानी, एक वृहत साफ सुथरा बाथरूम के साथ अधिवक्ता कल्याण की राशि मे बढ़ोतरी मुख्य रूप से शामिल हैं। इन कार्य योजनाओं का लाभ जिला अधिवक्ता संघ गिरिडीह के साथ तीन अनुमंडल सरिया, खोरीमहुआ और डुमरी में प्रैक्टिस करने वाले अधिवक्ताओं को भी होगा।

 

तीन महीने के अंदर करूंगा वायदा पूरा : प्रकाश सहाय

 

अध्यक्ष प्रकाश सहाय ने कहा है कि

मेरी जीत का श्रेय सभी अधिवक्ताओं को है। तीन महीने के अंदर जिला अधिवक्ता संघ के फर्नीचर को बदला जाएगा। अच्छी टेबल कुर्सी लगाई जाएगी। साथ ही अनुमंडल न्यायालय में प्रैक्टिस करने वाले अधिवक्ताओं को उनकी समस्याओं से निजात दिलाया जाएगा।

 

व्यक्तिगत स्तर से जिला अधिवक्ता संघ में होगा विकास : अजय सिन्हा

उपाध्यक्ष अजय कुमार सिन्हा ने कहा है कि

अधिवक्ताओं ने चुनाव जिताकर मुझे कार्य करने का मौका दिया है। जल्द ही इसका प्रतिफल सभी को मिलेगा। व्यक्तिगत स्तर से साइकिल स्टैंड में पेवर ब्लॉक लगाया जाएगा।अधिवक्ताओं को कल्याण कोष से अधिक राशि कैसे मिले, इस पर मंथन किया जाएगा।अनुमंडल न्यायालय में प्रैक्टिस करने वाले अधिवक्ताओं को भी ज्यादा लाभ दिलाया जाएगा।

जी-फाइव निर्माण से अधिवक्ताओं को मिलेगा आधुनिक भवन : चुन्नुकांत

महासचिव चुन्नुकांत ने कहा है कि

अधिवक्ताओं के लिए कल्याणकारी योजनाओं से पूरा लाभ नहीं मिल पा रहा है।अधिवक्ता संघ भवन को नए स्वरूप में जी-फाइव स्टोरी बनाने से काफी लाभ होगा। पूजा एलाउंस में बढ़ोतरी तो होगी ही, एक नए आधुनिक भवन का भी निर्माण होगा। जिसका लाभ सभी को होगा। व्यक्तिगत स्तर से लाखों की लागत से निर्माण किया जा रहा आधुनिक बाथरूम का लाभ जल्द मिलेगा।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *