राजगंज में चार दिनी फुटबॉल प्रतियोगिता शुरू

Advertisements

राजगंज में चार दिनी फुटबॉल प्रतियोगिता शुरू
डीजे न्यूज, राजगंज(धनबाद) : मॉर्निंग क्लब के तत्वावधान में चार दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ बुधवार को राजगंज हाई स्कूल स्टेडियम में हुआ। उदघाटन मैच बेड बॉय क्लब बनाम अमरोंन बैट्री राजगंज के बीच खेला गया। दोनों ही टीमों ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया। निर्धारित समय तक दोनों ही टीम 2-2 की बराबरी पर रही। अंततः पेनाल्टी का सहारा लिया गया जिसमें बेड बॉय की टीम ने 2-1 से अमरोंन बैटरी को हराया। इसके पूर्व प्रतियोगिता का उद्धघाटन जिला सांसद प्रतिनिधि गिरिधारी महतो ने किया, साथ ही खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। उन्होंने  कहा कि खेल व्यक्ति को सक्रिय रहने में मदद करते हैं। यह व्यक्ति के समग्र स्वास्थ्य को बेहतर बनाने में महत्वपूर्ण योगदान देता है। खेलों में सक्रिय रूप से भाग लेने और फिटनेस बनाए रखने के लिए शारीरिक व्यायाम करने से शरीर का समग्र रक्त संचार बेहतर होता है। साथ ही बेहतर खेल से खिलाड़ी राज्य, राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना सकते है। उक्त प्रतियोगिता का फाइनल शनिवार को किया जाएगा। प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका दिलीप महतो व सरकार मुर्मू ने निभाई।मौके पर समिति के अध्यक्ष आशीष अग्रवाल, नागेंद्र कुमार, शशि चौरसिया, पिंटू दे, अमित शर्मा, मो अरमान अली, शुभम शर्मा, आकाश हरि, निर्मल महतो, नरेश महतो आदि मौजूद थे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top