पारदर्शी कार्यप्रणाली से जनता का भरोसा भी मजबूत होगा : महाप्रबंधक अनिल सिन्हा बस्ताकोला क्षेत्र में सतर्कता जागरूकता अभियान के तहत कार्यशाला आयोजित

Advertisements

पारदर्शी कार्यप्रणाली से जनता का भरोसा भी मजबूत होगा : महाप्रबंधक अनिल सिन्हा
बस्ताकोला क्षेत्र में सतर्कता जागरूकता अभियान के तहत कार्यशाला आयोजित
डीजे न्यूज, तिसरा(धनबाद) : बस्ताकोला क्षेत्र में सतर्कता निवारण से जुड़े तीन माह तक चलने वाले जागरूकता अभियान के अंतर्गत बुधवार को खनन एवं तकनीकी तथा विद्युत विभाग की ओर से एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला का उद्देश्य विभागीय कार्यों और मानक संचालन प्रक्रियाओं के प्रति अधिकारियों और कर्मचारियों में जागरूकता बढ़ाना था।
कार्यशाला की शुरुआत सत्यनिष्ठा की प्रतिज्ञा से हुई। इसके बाद क्षेत्रीय स्तर पर चल रही योजनाओं जैसे—निगरानी कक्ष, उपग्रह आधारित निगरानी, तौल पुल, रेडियो तरंग आधारित जांच चौकी, दोनों ओर से तौल प्रणाली और वेतन पर्ची से संबंधित प्रक्रियाओं पर विस्तृत चर्चा की गई। क्षेत्रीय प्रबंधक (सिस्टम) अरुण कुमार ने ऑनलाइन भुगतान पर्ची और अंगुली छाप आधारित उपस्थिति प्रणाली के बारे में जानकारी दी। इसके उपरांत नोडल अधिकारी रोहित सुमन, उप प्रबंधक ने सभी तकनीकी प्रणालियों और उनसे जुड़े नियमों की विस्तार से जानकारी दी। मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित बस्ताकोला क्षेत्र के महाप्रबंधक अनिल कुमार सिन्हा ने अधिकारियों और कर्मचारियों से दैनिक कार्यों में पूर्ण पारदर्शिता और नियमों के पालन पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि पारदर्शी कार्यप्रणाली से न केवल विभाग की साख बढ़ेगी बल्कि जनता का भरोसा भी मजबूत होगा। इस अवसर पर क्षेत्रीय प्रबंधक मानव संसाधन, प्रबंधक प्रशासन, प्रबंधक सुरक्षा, प्रबंधक योजना, नोडल अधिकारी उपग्रह निगरानी सहित कई विभागीय अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top