जामताड़ा : डायवर्जन पुल बहा, डीटीओ कार्यालय का युवा कर्मी लापता, गोताखोर कर रहे तलाश

Advertisements

जामताड़ा : डायवर्जन पुल बहा, डीटीओ कार्यालय का युवा कर्मी लापता, गोताखोर कर रहे तलाश

डीजे न्यूज, जामताड़ा : जामताड़ा जिले के दक्षिण बहाल गांव के पास नदी पर बना एक डायवर्सन पुल मंगलवार की देर रात पानी के तेज बहाव के कारण बह गया। इस दौरान एक वैगन आर कार पर सवार जामताड़ा डीटीओ ऑफिस के पांच युवा अनुबंधकर्मी भी इसकी चपेट में आ गए। कार समेत सभी युवक करीब 50 फीट तक धार में बह गए।

उनमें से चार युवक किसी तरह सुरक्षित निकल गए जबकि एक युवक वेदप्रकाश बह गया। इधर घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासन हरकत में आ गया। गोताखोरों को लगाया गया है। इधर डायवर्सन पुल के बहने से जामताड़ा जिले के कई गांवों का संपर्क टूट गया है।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top