जामताड़ा में साइबर ठगों का नया ट्रेंड : पढ़ी-लिखी लड़कियां भी बन रहीं कस्टमर केयर

Advertisements

जामताड़ा में साइबर ठगों का नया ट्रेंड : पढ़ी-लिखी लड़कियां भी बन रहीं कस्टमर केयर

काल सेंटर के जरिए ग्राहकों को फंसा रहीं ठगों की टीम में शामिल युवतियां

एसपी ने दी चेतावनी–साइबर गिरोह में शामिल लड़कियां अब भी सुधरें, वरना होगी जेल

डीजे न्यूज, जामताड़ा : साइबर ठगों ने अब अपनी ठगी की पद्धति बदल दी है। ठग अब काल सेंटर के जरिए पढ़ी-लिखी लड़कियों का इस्तेमाल कर रहे हैं। पुलिस को मिली शिकायत के अनुसार, इन लड़कियों को कस्टमर केयर एग्जिक्यूटिव बनाकर फोन पर ग्राहकों से हिंदी और अंग्रेजी में बात कराई जाती है। मीठी आवाज़ और भरोसेमंद अंदाज़ का सहारा लेकर ग्राहकों को आसानी से साइबर जाल में फंसा लिया जाता है।

क्राइम मीटिंग के बाद एपी राजकुमार मेहता ने बताया कि जामताड़ा की कई लड़कियां, जो पढ़ाई के लिए बाहर बड़े शहरों में गई थीं, साइबर गिरोहों के संपर्क में आ गई हैं। इन्हें तरह-तरह का लालच और झांसा देकर ठगी की दुनिया में धकेला जा रहा है। एसपी ने कहा कि इन लड़कियों की पहचान कर उन्हें ट्रेस किया जा रहा है। पुलिस की ओर से इन्हें मुख्यधारा में लौटने का अवसर दिया जाएगा। लेकिन अगर चेतावनी के बाद भी ये साइबर अपराध से नहीं हटती हैं, तो सीधे जेल भेजा जाएगा। जरूरत पड़ने पर इनके आपराधिक इतिहास के आधार पर दूसरे राज्यों की जेलों में भी भेजा जा सकता है।

एसपी ने जामताड़ा की लड़कियों से अपील की कि वे समय रहते साइबर ठगी के जाल से निकलकर समाज की मुख्यधारा से जुड़ें। उन्होंने साफ कहा कि बाद में पुलिस कार्रवाई होने पर पछताने के अलावा कुछ नहीं बचेगा।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top