जिला शिक्षा अधीक्षक से मिला आजसू छात्र संघ का प्रतिनिधिमंडल, चयनित सूची सार्वजनिक करने की मांग

Advertisements

जिला शिक्षा अधीक्षक से मिला आजसू छात्र संघ का प्रतिनिधिमंडल, चयनित सूची सार्वजनिक करने की मांग
डीजे न्यूज, धनबाद: आजसू छात्र संघ का प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को जिला शिक्षा अधीक्षक आयुष कुमार से मुलाकात कर ज्ञापन‌ सौंपा। संघ के प्रदेश महासिचव विशाल महतो ने कहा कि इस वर्ष आरटीई के तहत निजी स्कूलों में होने वाले बीपील कोटे के नामांकन के लिए चयनित सूची सार्वजनिक रूप से जारी नहीं किया गया। जबकि प्रति वर्ष इसकी सूची जारी की जाती है। बीपीएल कोटे से होने वाले प्रत्येक वर्ष के नामांकन प्रक्रिया में किसी न किसी रूप से धांधली एवं सूची में अनियमितता जैसी शिकायतें आती रहती है और बड़े पैमाने में नामांकनों का हेर – फ़ेर होते रहता है। जिससे जिला शिक्षा विभाग विवादों में घिरा हुआ रहता है। जिलाध्यक्ष सह नावाडीह पंचायत के उप मुखिया विकास कुमार ने कहा कि जरूरतमंद गरीब परिवार नामांकन से वंचित रह जाते है। प्रतिनिधिमंडल ने नामांकन प्रक्रिया में पारदर्शिता लाते हुए जल्द से जल्द चयनित सूची को सार्वजनिक रूप से जारी करने की मांग की। ऐसा नहीं होने पर आजसू छात्र संघ ने आंदोलन की चेतवानी दी है।
मौके पर छात्र नेता विक्की कुमार, विजय महतो, रवि महतो, आदित्य कुमार आदि मौजूद थे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top