


वाहनों के स्क्रैप की बिक्री में गड़बड़ी, प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश
डीजे न्यूज, धनबाद: निगम की संभावित पुराने वाहनों के स्क्रैप की अनाधिकृत बिक्री से सम्बंधित तथ्यों की जांच टीम ने की। जांच में यह पाया गया है कि निगम के कुछ पुराने उपकरण एवं स्क्रैप की अवैध रूप से विक्रय की गई सामग्री कुछ स्थानों पर पाई गई है। जांच के दौरान डीआइएम एसडब्लूएल यार्ड जीटी रोड स्थित एक निजी प्रतिष्ठान एवं अन्य संबंधित स्थानों का निरीक्षण कर सभी आवश्यक दस्तावेज़ एवं फोटोग्राफ संकलित किए गए हैं।
जांच दल द्वारा प्राप्त प्रमाणों एवं पूछताछ के आधार पर यह निष्कर्ष निकला है कि संबंधित सामग्री का नगर निगम के स्वामित्व से संबंध होना संभावित प्रतीत होता है। जांच के दौरान चालान एवं कोटेशन से संबंधित दस्तावेज़ में असंगतियाँ पाई गईं। इसके अतिरिक्त संबंधित व्यक्तियों द्वारा दिए गए बयान भी रिकॉर्ड किए गए हैं। नगर निगम की प्राथमिकता है कि सभी प्रक्रियाएँ पारदर्शिता एवं प्रशासनिक विनियमों के अनुरूप चलें। नगर आयुक्त रवि राज शर्मा ने इसे गंभीरता से लेते हुए, उक्त मामले में निष्पक्ष और विस्तृत विधिक जांच सुनिश्चित करने हेतु डीआइएम एसडन्लूएल को संदर्भित प्रकरण पर कारण पृच्छा की है, साथ हीं प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश भी दिया है।
