पूर्वी टुंडी के पोखरिया में खेत में लटक रहा था 11 हजार वोल्ट का बिजली तार, चपेट में आया बालक
बिजली अधिकारियों पर भड़के जिप सदस्य जेबा मरांडी व ग्रामीण
डीजे न्यूज,
पूर्वी टुंडी, धनबाद : शनिवार दोपहर लगभग दो बजे प्रखंड क्षेत्र के मोहलीडीह पंचायत अंतर्गत पोखरिया बड़ा तालाब के पास खेत में ग्यारह हजार वोल्ट बिजली लाइन की चपेट में आकर पोखरिया गांव का लगभग छह वर्षीय बालक अनूप मुर्मू झुलस गया। आनन फानन में उसे इलाज के लिए एसएनएमएमसीएच धनबाद भेजा गया। इस घटना पर जिप सदस्य जेबा मराण्डी ने बिजली विभाग के प्रति कड़ी नाराजगी जाहिर की है।कहा कि घटनास्थल के पास ग्यारह हजार वोल्ट बिजली तार काफी नीचे झुला हुआ है। इस पर बिजली विभाग ने आज तक संज्ञान नहीं लिया। उसी कारण आज यह घटना हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि नाबालिग अनूप मुर्मू बड़ा तालाब के समीप खेतों के पास पशुओं को रोकने के लिए टहल रहा था। उसी क्रम में अचानक काफी नीचे झुल रहे ग्यारह हजार वोल्ट बिजली तार की चपेट में आ गया। बिजली के झटके में वह झुलस गया। गनीमत रही कि बिजली के झटके से बच्चा कुछ दूर जाकर गिर गया। बिजली तार में चिपका नहीं रहा अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। आनन फानन में खेतों में काम कर रहे लोगों ने बच्चे को इलाज के लिए अस्पताल भेजा। जिप सदस्य जेबा मराण्डी ने बताया कि घटनास्थल की वर्तमान स्थिति से बिजली विभाग के कनीय अभियंता को दूरभाष पर सूचित कर जल्द से जल्द उसे ठीक करने का निर्देश दिया गया है।
इधर इस घटना पर ग्रामीणों ने भी आक्रोश पूर्ण प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि बिजली विभाग के कर्मी केवल गरीब ग्रामीणों पर प्राथमिकी दर्ज करने में ही रूचि लेते हैं जबकि बिजली समस्या से जूझ रहे लोगों के समस्या समाधान करने की ओर उनका कोई ध्यान नहीं है। पूर्वी टुण्डी प्रखंड क्षेत्र में हल्की सी बारिश होने के बाद चौबीस घंटों तक विद्दुतापूर्ति सेवा ठप हो जाती है। रघुनाथपुर गांव के गोबिंद मंडल ने बताया कि उनका बिजली बिल बिजली कनेक्शन लेने के बाद आज तक नहीं मिला। इसको लेकर कई बार बिजली विभाग को आवेदन दिया। पिछले दिनों रघुनाथपुर में लगे शिविर में भी समस्या को लेकर आवेदन दिया तो एकमुश्त छह हजार से अधिक राशि भुगतान करना पड़ा। उसके बाद भी फिर आज तक बिजली बिल उपलब्ध नहीं किया जा रहा है। ऐसे दर्जनों समस्या क्षेत्र में है जिसके समाधान की ओर बिजली विभाग का ध्यान नहीं है। जिससे आम जनों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
इस घटना पर बिजली विभाग के कनीय अभियंता सन्नी कुमार बाड़ा ने बताया कि घटना की सूचना मिली है। घटनास्थल पर बिजली तार लूज रहने के कारण और बच्चे को इसकी जानकारी नहीं होने के ऐसा हुआ है। फिलहाल बच्चा ठीक है।