डीसी रामनिवास यादव ने किया ईवीएम-वीवीपैट वेयरहाउस का त्रैमासिक निरीक्षण

Advertisements

डीसी रामनिवास यादव ने किया ईवीएम-वीवीपैट वेयरहाउस का त्रैमासिक निरीक्षण

डीजे न्यूज, गिरिडीह : जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त रामनिवास यादव ने मंगलवार को प्रखंड कार्यालय गिरिडीह स्थित ईवीएम-वीवीपैट वेयरहाउस का त्रैमासिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था से जुड़े सभी पहलुओं की बारीकी से जांच की।

निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने सीसीटीवी कैमरों, कंट्रोल रूम और अन्य उपकरणों की स्थिति का जायजा लिया। साथ ही परिसर में मौजूद बीयू हॉल, जनरेटर रूम, लॉग बुक, अग्निशमन यंत्र और कमरों की सीलिंग की भी समीक्षा की। उन्होंने तैनात सुरक्षा बलों को सतर्क व जिम्मेदार रहते हुए अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान उप निर्वाचन पदाधिकारी, सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि और संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top