कृषि योग्य भूमि एवं अद्यतन भूमि लगान रसीद वाले लाभुकों का चयन करने का निर्देश

Advertisements

कृषि योग्य भूमि एवं अद्यतन भूमि लगान रसीद वाले लाभुकों का चयन करने का निर्देश
डीजे न्यूज, धनबाद: मंगलवार को आयोजित जिला स्तरीय अनुश्रवण समिति की बैठक में समेकित‌ बिरसा ग्राम विकास योजना-सह-कृषक पाठशाला के कार्यों की प्रगति की समीक्षा की ग ई। अध्यक्षता करते हुए डीसी आदित्य रंजन ने सौर ऊर्जा संचालित 5 मैट्रिक टन क्षमता के कोल्ड रूम निर्माण, पैक हाउस, वर्मी कंपोस्ट यूनिट, फलदार पौधों का रोपण, ड्रिप इरीगेशन आदि की जांच करने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने सभी कार्यों की जांच करने के बाद कार्य एजेंसी को सारा विवरण समर्पित करने का निर्देश दिया।
इस बैठक के बाद उपायुक्त ने भारत सरकार के नवीन व नवीकरणीय उर्जा मंत्रालय द्वारा संचालित पीएम कुसुम योजना के कार्यान्वयन के लिए गठित जिला स्तरीय समिति की बैठक की। उन्होंने वैसे लाभुकों का चयन करने का निर्देश दिया जिनके खेत में ग्रीड कनेक्टिविटी की सुविधा नहीं हो, कृषि योग्य भूमि एवं अद्यतन भूमि लगान रसीद हो।‌ साथ ही सभी आवेदनों की गहनता से जांच करने और योग्य लाभुकों को योजना का लाभ देने का निर्देश दिया।
बैठक में सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा नियाज अहमद, जिला कृषि पदाधिकारी अभिषेक मिश्रा व अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top