

























































कांग्रेस के पूर्व विधायक अंबा ने लिया भू-धंसान स्थल का जायजा, प्रभावितों ने समस्याओं से कराया अवगत, बीसीसीएल-आउटसोर्सिंग प्रबंधन पर दर्ज हो हत्या का मुकदमा: अंबा प्रसाद
डीजे न्यूज, कतरास(धनबाद): बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के पूर्व विधायक अंबा प्रसाद मंगलवार को रामकनाली ओपी क्षेत्र के केशलपुर मुंडा धौड़ा पहुंची। उन्होंने बीते शुक्रवार को यहां हुई भू धंसान स्थल का जायजा लिया। पूर्व विधायक ने प्रभावितों से बातचीत की और समस्याओं से रूबरू हुई। प्रभावितों ने अपनी-अपनी पीड़ा से पूर्व विधायक को अवगत कराते हुए कहा कि भू धंसान से आशियाना के साथ-साथ रोजगार के साधन भी छीन गया। घर के साथ मवेशी भी जमींदोज हो गया है।
हादसा नहीं, बीसीसीएल की लापरवाही का नतीजा है: पूर्व विधायक
निरीक्षण के क्रम में पत्रकारों से बात करते हुए
पूर्व विधायक ने कहा कि यह हादसा नही बल्कि बीसीसीएल की लापरवाही का नतीजा है। बीसीसीएल व आउटसोर्सिंग प्रबंधन तथा डीजीएमएस के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज होना चाहिए। आउटसोर्सिंग प्रबंधन व बीसीसीएल ने डीजीएमएस के नियमों का उल्लंघन किया है। इलाके की स्थिति को देखकर भी डीजीएम एस के अधिकारियों ने कोई कदम नहीं उठाया। भू-धंसान स्थल के पीछे अवैध रूप से कोयला निकाला जा रहा है। बीसीसीएल की मिलीभगत से कोयला चोरी का खेल चल रहा है। लगातार ऎसी घटनाएं हो रही है और बीसीसीएल ने यहां के लोगों को सुरक्षित जगह पर बसाने की जहमत नहीं उठाई।
नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी के द्वारा दिए ग ए बयान कि “जानमाल की रक्षा करना राज्य सरकार की जिम्मेदारी है” पर पूर्व विधायक ने कहा कि बाबूलाल जी वरिष्ठ नेता हैं, उनपर टिप्पणी करना नहीं चाहती, लेकिन उनसे पूछना चाहिए कि बीसीसीएल और डीजीएमएस किस सरकार के अधीन है। बीसीसीएल और डीजीएम एस के अधिकारी का चयन राज्य सरकार नहीं बल्कि भारत सरकार करती है।


मौके पर जिलाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह, बाघमारा प्रखंड अध्यक्ष बलराम महतो, कतरास नगर अध्यक्ष रंजीत पांडेय, एन एसयूआई के गोपाल कृष्ण चौधरी, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला उपाध्यक्ष शौकत खान, अजय पासवान, जियाउल हक, विनोद शर्मा, बाल्मिकी भुइयां, विशाल सिंह, सयूम खान, आकाश कश्यप, मो. प्रिंस, मो.आमिर र ईस आदि थे।



