Advertisements


























































पेंशन योजनाओं के सामाजिक अंकेक्षण को लगा शिविर
डीजे न्यूज, बलियापुर(धनबाद): बड़ादहा, भीखराजपुर, बलियापुर पूर्वी, चांदकुइयां, छाताटांड़, दोलाबड़, दुधिया, घड़बड़, जगदीश सहित एक दर्जन पंचायतों में मंगलवार को शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में केंद्र सरकार द्वारा संचालित इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना, राष्ट्रीय दिव्यांग पेंशन योजना आदि के लाभुकों का सामाजिक अंकेक्षण किया गया। अंकेक्षण दल ने संबंधित पंचायतो के लाभुकों की पहचान कर उन्हें चिन्हित किया। पंचायतों में अंकेक्षण दल के साथ पंचायत सचिव, मुखिया, पंचायत समिति सदस्य के अलावा अन्य पंचायत प्रतिनिधि मौजूद थे।




