

सेवानिवृत्ति पर बीईईओ को दी गई विदाई
डीजे न्यूज, कतरास(धनबाद): प्रखंड संसाधन केंद्र, बाघमारा में सोमवार को प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी विनोद प्रसाद मोदी को सेवानिवृत्ति पर भावभीनी विदाई दी ग ई। बाघमारा शिक्षक समाज की ओर से आयोजित कार्यक्रम के दौरान उन्हें शाल ओढ़ाकर और मोमेंटो देकर सम्मानित किया।
परिवार व समाज को दें समय: जिला शिक्षा अधीक्षक
इस अवसर पर जिला शिक्षा अधीक्षक आयुष कुमार ने उन्हें बधाई दी और सेवानिवृत्ति के बाद अपना समय परिवार और समाज को देने की बात कही।
अनुशासित जीवन का लाभ समाज को मिले: बीडीओ
प्रखंड विकास पदाधिकारी लक्ष्मण यादव ने कहा कि सेवा में लोग अनुशासित जीवन जीते हैं इस अनुशासित जीवन का लाभ समाज को मिलना चाहिए ।
मेहनती व संयमित व्यक्ति हैं विनोद: पूर्व विधायक जयप्रकाश
गांडेय के पूर्व विधायक जयप्रकाश वर्मा ने विनोद प्रसाद मोदी को एक मेहनती और संयमित जीवन जीने वाला बतलाया । कार्यक्रम में निरसा के प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी अशोक कुमार पाल, संगीता मोदी, श्रवण कुमार महतो, रामेश्वर महतो, विनय रंजन तिवारी, बीपीओ विकास लाल दास, पंकज चौरसिया, तापस कुमार खवास, मधुमिता महतो , वर्षा रानी ,पूजा कुमारी , द्रौपदी कुमारी, दीपक बरनवाल, रूपेश कुमार बर्मन, रेखा कुमारी सहित सैकड़ो शिक्षक उपस्थित थे। संचालन प्रवीण कुमार लाला और ब्रजकिशोर चौबे ने किया।
