
अजाप्टियन शिक्षकों ने ‘एमएसीपी’ के लिए विधायक संजय यादव से लगाई गुहार
डीजे न्यूज, हुसैनाबाद, पलामू : झारखंड के हुसैनाबाद प्रखंड के अजाप्टियन शिक्षकों ने आज विधायक संजय कुमार सिंह यादव से मुलाकात कर वृत्ति उन्नयन (एमएसीपी) की मांग को लेकर बजट सत्र में पहल करने की अपील की। शिक्षकों ने कहा कि लंबे समय से प्रोन्नति की राह देख रहे हैं, लेकिन अभी तक उन्हें इसका लाभ नहीं मिला है।
शिक्षकों ने दोबारा सौंंपा ज्ञापन
इससे पहले 19 फरवरी 2025 को भी शिक्षकों ने विधायक को ज्ञापन सौंपा था। प्रखंड अध्यक्ष जुबैर अंसारी और सचिव निर्मल कुमार ने बताया कि वर्ष 1994 में नियुक्त शिक्षक अब तक प्रोन्नति से वंचित हैं। उन्होंने कहा कि जब भी प्रोन्नति की प्रक्रिया होती है, तो केवल 10 प्रतिशत शिक्षक ही इसका लाभ उठा पाते हैं, जबकि बाकी शिक्षक पीछे रह जाते हैं।
झारखंड में नहीं मिला लाभ, बिहार में लागू है योजना
शिक्षकों ने बताया कि बिहार में सभी श्रेणी के शिक्षकों को पहले ही एमएसीपी का लाभ मिल चुका है। झारखंड में कल्याण विभाग और अन्य विभागों के शिक्षकों को भी यह सुविधा मिल रही है, लेकिन अजाप्टियन शिक्षक अब तक इससे वंचित हैं।
लंबे समय से चल रहा है आंदोलन
शिक्षक नेताओं ने कहा कि अगस्त 2024 में आमरण अनशन किया गया था, जिसमें हुसैनाबाद प्रखंड के पांच शिक्षक राजभवन के समक्ष धरने पर बैठे थे। 16 अगस्त को अंतर-विभागीय बैठक हुई थी और बजट आकलन भी पूरा हो गया, लेकिन अब तक इसे मंत्रिमंडल में मंजूरी नहीं मिली।
विधायक ने दिया समर्थन का आश्वासन
विधायक संजय कुमार सिंह यादव ने शिक्षकों को आश्वासन दिया कि वे बजट सत्र में इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाएंगे। उन्होंने कहा कि इस विषय में निरसा विधायक अरूप चटर्जी सहित अन्य विधायकों का समर्थन भी मिल रहा है। वे जल्द ही इसे ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के माध्यम से सदन में प्रस्तुत करेंगे।
बैठक में ये शिक्षक रहे शामिल
मुलाकात के दौरान प्रखंड अध्यक्ष जुबैर अंसारी, सचिव निर्मल कुमार, कोषाध्यक्ष जितेंद्र राम, हैदरनगर अध्यक्ष अरुण कुमार चौधरी, मुहम्मदगंज अध्यक्ष सत्येंद्र कुमार, रविंद्र कुमार चौधरी, प्रमोद पासवान, मनोज कुमार चौधरी, महेंद्र बैठा, अबू सलाम, इकबाल अहमद, कृष्ण कांत सिंह सहित दर्जनों शिक्षक उपस्थित रहे।
शिक्षकों ने उम्मीद जताई कि विधायक के प्रयास से जल्द ही उनकी एमएसीपी की मांग पूरी होगी।