जामताड़ा में विश्व फिजियोथैरेपी दिवस पर निशुल्क स्वास्थ्य शिविर और खेल प्रतियोगिता आयोजित डीजे न्यूज, जामताड़ा :

Advertisements

जामताड़ा में विश्व फिजियोथैरेपी दिवस पर निशुल्क स्वास्थ्य शिविर और खेल प्रतियोगिता आयोजित

डीजे न्यूज, जामताड़ा :

विश्व फिजियोथैरेपी दिवस के अवसर पर हीलिंग हैंड फिजियोथैरेपी एंड स्पेशल एजुकेशन सेंटर की ओर से कस्तूरबा गांधी बालिका उच्च विद्यालय, दुल्हाड़ी में निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया।

शिविर में छात्राओं एवं शिक्षकों का बीपी, शुगर, हीमोग्लोबिन और बीएमआई जांच किया गया। साथ ही सभी को डाइट चार्ट और फिजियोथैरेपी संबंधी परामर्श भी प्रदान किया गया। मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता के लिए मेंटल हेल्थ कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें विशेषज्ञों ने छात्राओं को सीपीआर प्रशिक्षण देकर आपात स्थिति से निपटने के तरीके बताए।

कार्यक्रम के दौरान विद्यालय परिसर में इंटर हाउस खेल प्रतियोगिताएं भी हुईं, जिनमें कैरम, हॉकी, योग, शतरंज, 100 मीटर व 200 मीटर दौड़ शामिल रही। विजेता प्रतिभागियों को मेडल और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर हीलिंग हैंड फिजियोथैरेपी सेंटर के निदेशक डॉ. भास्कर चंद ने कहा कि नियमित व्यायाम और फिजियोथैरेपी शरीर को स्वस्थ रखने के साथ-साथ चोटों से बचाव में भी सहायक होता है।

कार्यक्रम में विद्यालय की शिक्षिका रश्मि मैडम, जामताड़ा जिला केरल संघ के सचिव सूरज कुमार पासवान, फिजियो सोमनाथ, फिजियो खुशबू, शिवराम सहित विद्यालय प्रबंधन के शिक्षकगण उपस्थित रहे। धन्यवाद ज्ञापन कंचन मैडम ने किया और कहा कि ऐसे आयोजन बच्चों के सर्वांगीण विकास में सहायक सिद्ध होते हैं।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top