

पंचायत स्तर की योजनाओं में गुणवत्ता और पारदर्शिता लाएं : डीडीसी
डीजे न्यूज, गिरिडीह : उपायुक्त रामनिवास यादव के निर्देश पर सोमवार को समाहरणालय सभागार में उप विकास आयुक्त (डीडीसी) स्मृता कुमारी की अध्यक्षता में 15वें वित्त आयोग अंतर्गत संचालित योजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
बैठक में डीडीसी ने विभिन्न विकासात्मक योजनाओं की एजेंडावार समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्धारित लक्ष्य अनुरूप शत-प्रतिशत उपलब्धि सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि पंचायत एवं पंचायत समिति स्तर पर संचालित योजनाओं में गुणवत्ता सर्वोच्च प्राथमिकता पर होनी चाहिए।
डीडीसी ने स्पष्ट किया कि आवंटित राशि का उपयोग सरकारी गाइडलाइन के तहत पारदर्शिता के साथ किया जाए। उन्होंने अधिकारियों को फील्ड विजिट और योजनाओं की सतत मॉनिटरिंग पर बल देते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में आधारभूत सुविधाओं के स्तर में सुधार सुनिश्चित किया जाए।
इस अवसर पर अपर समाहर्ता, निदेशक डीआरडीए, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, पंचायत सचिव, जेई, बीसी समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
