जामताड़ा में राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग की समीक्षा बैठक, योजनाओं के क्रियान्वयन पर कड़े निर्देश

Advertisements

जामताड़ा में राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग की समीक्षा बैठक, योजनाओं के क्रियान्वयन पर कड़े निर्देश

 

आउटसोर्सिंग में आरक्षण पालन और प्रमाणपत्र निष्पादन में तेजी लाने का राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग आदेश

डीजे न्यूज, जामताड़ा : राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष जानकी प्रसाद यादव और सदस्य लक्ष्मण यादव सोमवार को जामताड़ा पहुंचे। अपर समाहर्ता पूनम कच्छप और अनुमंडल पदाधिकारी श्री अनंत कुमार ने उनका स्वागत किया। इसके बाद परिसदन सभागार में समीक्षा बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता आयोग अध्यक्ष ने की।

बैठक में राजस्व, शिक्षा, स्वास्थ्य, कल्याण, योजना, श्रम, पशुपालन, मत्स्य समेत कई विभागों की योजनाओं की समीक्षा हुई। आयोग अध्यक्ष ने स्पष्ट निर्देश दिया कि आउटसोर्सिंग के तहत हुई नियुक्तियों में 75 प्रतिशत स्थानीय आरक्षण का पालन सुनिश्चित किया जाए और यह रिपोर्ट हर हाल में उपलब्ध कराई जाए। साथ ही उन्होंने जाति और आवासीय प्रमाणपत्रों के लंबित मामलों को जल्द निपटाने पर जोर दिया। प्राकृतिक आपदा और हाथियों से हुई मृत्यु या नुकसान पर पिछड़े वर्ग के प्रभावित परिवारों को समय पर मुआवजा देने का निर्देश दिया गया। शिक्षा के अधिकार अधिनियम के तहत निजी स्कूलों में नामांकन की स्थिति की भी समीक्षा की गई। आयोग ने कहा कि गरीब बच्चों का नामांकन किसी हाल में नहीं छूटना चाहिए। किसानों के नुकसान की भरपाई, मत्स्य पालन को बढ़ावा देकर रोजगार सृजन, छात्रवृत्ति वितरण और मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना के तहत पिछड़े वर्गों की भागीदारी को बढ़ाने पर भी जोर दिया गया। अध्यक्ष ने अधिकारियों से कहा कि ज्यादा से ज्यादा लाभुकों को योजनाओं से जोड़ा जाए, ताकि उन्हें वास्तविक लाभ मिल सके। बैठक में अपर समाहर्ता, एसडीओ, सिविल सर्जन, भू-अर्जन पदाधिकारी, कृषि, पशुपालन, पंचायत राज, भूमि संरक्षण और अंचल अधिकारी सहित कई विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top