फोन पर इरफान अंसारी को बोला-बहुत जल्द उड़ा देंगे…मंत्री ने कहा-डरने वाले नहीं

Advertisements

फोन पर इरफान अंसारी को बोला-बहुत जल्द उड़ा देंगे…मंत्री ने कहा-डरने वाले नहीं

स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी को मिली जान से मारने की धमकी, पुलिस में शिकायत दर्ज

डीजे न्यूज, बोकारो : झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी को अज्ञात नंबर से जान से मारने की धमकी दी गई है। देर रात 7 सितम्बर को लगभग 11:45 से 12 बजे के बीच मंत्री के निजी मोबाइल पर कॉल आया। फोन करने वाले ने गाली-गलौज करते हुए कहा कितुम इंतजार करो, तुम्हें बहुत जल्द उड़ा देंगे… हम लोग झारखंड के लिए निकल चुके हैं।

घटना के बाद मंत्री के निजी सचिव अजहरुद्दीन ने बोकारो स्टील सिटी थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई। शिकायत में मोबाइल नंबर (7005758247) का पूरा ब्यौरा देते हुए एफआइआर दर्ज करने और दोषी की जल्द गिरफ्तारी की मांग की गई है। अजहरुद्दीन ने साफ कहा कि यह कायराना हरकत है। मंत्री जी जनता की सेवा और विकास कार्यों में जुटे हैं। धमकियों से हम न कभी डरे हैं, न आगे डरेंगे। हमें भरोसा है कि पुलिस दोषियों को जल्द पकड़ेगी। मंत्री इरफान अंसारी ने भी दो टूक कहा कि वे किसी भी हाल में जनता की सेवा से पीछे नहीं हटेंगे। धमकी देने वाले चाहे जो कोशिश कर लें, वे अपने काम और कर्तव्य से विचलित नहीं होंगे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top