Advertisements


प्रतिभागियों को किया गया सम्मानित
डीजे न्यूज, सिजुआ(धनबाद): भेलाटांड़ आंगनबाड़ी केन्द्र में सोमवार को अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस मनाया गया। इस अवसर पर आयोजित चित्रकला, नृत्य सहित अन्य प्रतियोगिता में बच्चों ने भाग लिया। वक्ताओं ने साक्षरता दिवस की महत्ता के बारे में बच्चों को अवगत कराया। प्रतियोगिता में सूर्या हेम्ब्रम प्रथम, मानसी मरांडी द्वितीय, दिव्या सोरेन को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। राजकीय मध्य विद्यालय टाटा सिजुआ के प्रभारी प्रधानाध्यापक देवेंद्र रजक तथा आदिवासी समाज के नेता दुर्गा चरण मरांडी ने विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत कर हौसला आफजाई की।
