Advertisements




असाक्षरों को साक्षर बनाने पर जोर
डीजे न्यूज, बलियापुर(धनबाद): विश्व साक्षरता दिवस पर सोमवार को राजकीयकृत मध्य विद्यालय बिरसिंहपुर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रधान शिक्षक आदित्य प्रसाद मिर्धा ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए साक्षरता दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला। कहा की आज के दौर में असाक्षर होना एक अभिशाप के समान है। उन्होंने गांव के असाक्षरों को साक्षर बनाने की दिशा में कार्य करने पर जोर दिया। मौके पर शिक्षक सतीश कुमार, दिलीप कुमार, आनंद कुमार, आर एन कुजूर, हेमलाल टुडू, अरुण कुमार महतो, कालीपद टुडू, विपिन कुमार मंडल आदि थे।

