

डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन यूनिवर्सल एक्सीलेंस अवार्ड एवं डॉ. एस. राधाकृष्णन विशनरी मेंटर अवार्ड से सम्मानित हुए निदेशक डॉ. विक्टर घोष
डीजे न्यूज, धनबाद: अनुवा अकादमी ऑफ़ फाइन आर्ट्स के निर्देशक डॉ. विक्टर घोष को राष्ट्रीय शिक्षक पर्व के उपलक्ष्य में ग्लोबल एजुकेशन एंड एक्सीलेंस फाउंडेशन, लखनऊ में आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह में उनकी शिक्षा जगत में सेवाओं और उत्कृष्ट योगदान के लिए प्रतिष्ठित डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन यूनिवर्सल एक्सीलेंस अवार्ड – 2025 से सम्मानित किया गया।
समारोह में लखनऊ के 50 शिक्षकों सहित 8 राज्यों के 20 शिक्षकों को मिलाकर कुल 70 शिक्षकों को यह सम्मान प्राप्त हुआ है। समारोह में संस्था के संस्थापक एवं अध्यक्ष डॉ• मीरा कृष्णन और मानसी बाजपाई संस्थापक एंड निर्देशक वर्थी वैलनेस फाउंडेशन ट्रस्ट,मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
निर्देशक डॉ. विक्टर घोष को शिक्षा, कला-संस्कृति, पर्यावरण संरक्षण, पौधारोपण, नशा मुक्ति अभियान, समाज सेवा, सड़क सुरक्षा, प्लास्टिक जागरूकता और स्वच्छ भारत अभियान जैसे क्षेत्रों में सराहनीय योगदान हेतु सम्मान पत्रक एवं ट्रॉफी प्रदान की गई।
निर्देशक डॉ. विक्टर घोष को इससे पूर्व भी वर्थी वैलनेस फाउंडेशन ट्रस्ट, लखनऊ द्वारा भी शैक्षणिक गतिविधियों में उल्लेखनीय योगदान हेतु विश्व कला दिवस के उपलक्ष्य में पद्मा श्री गौरव सम्मान से सम्मानित किया जा चुका है।
हाल ही में निर्देशक डॉ. विक्टर घोष को इंडियन फोरम फॉर सोशल जस्टिस एंड नेशनल हार्मोनी, नई दिल्ली द्वारा शिक्षा क्षेत्र में नवाचार हेतु सत्यमेव जयते राष्ट्रीय सम्मान एवं भारतीय सम्मान एवं भारत विकास मंच द्वारा भारत के विकास, विरासत और सामाजिक कल्याण में योगदान के लिए भारत रत्न गौरव पुरस्कार सम्मान भी दिया गया है।
डॉ. एस. राधाकृष्णन विशनरी मेंटर अवार्ड -2025, त्रेतायुग फाउंडेशन, उत्तर प्रदेश, भारत द्वारा आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह में बेस्ट मेंटर अवार्ड से सम्मानित किया गया। समारोह में संस्था के संस्थापक प्रज्ञात सिंह और शिवांजलि सह-संस्थापक, मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
