टुंडी एकलव्य आवासीय विद्यालय की 52 सदस्यीय टीम राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता के लिए रवाना

Advertisements

टुंडी एकलव्य आवासीय विद्यालय की 52 सदस्यीय टीम राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता के लिए रवाना

दुमका और साहेबगंज में दिखेगी टुंडी के खिलाड़ियों की प्रतिभा

छात्र-छात्राओं ने लिया संकल्प—खेलों में चमकाकर करेंगे राज्य व क्षेत्र का नाम रोशन

डीजे न्यूज, टुंडी(धनबाद) : नावाटांड़ स्थित एकलव्य आवासीय विद्यालय, टुंडी के बालक और बालिका वर्ग की टीम रविवार को उत्साह और उमंग के बीच चतुर्थ राष्ट्रीय राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता 2025-26 में भाग लेने के लिए रवाना हुई। बालक टीम साहेबगंज जबकि बालिका टीम दुमका के लिए विशेष बस से प्रस्थान की।

विद्यालय की प्राचार्या फिरदौस अख्तर एवं शिक्षक गौतम सिन्हा ने प्रतिभागी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं और बस को हरी झंडी दिखाकर विदा किया। इस अवसर पर प्राचार्या ने कहा कि यह अवसर विद्यालय और पूरे प्रखंड के लिए गर्व का क्षण है। खिलाड़ियों से अपेक्षा है कि वे मैदान पर बेहतरीन प्रदर्शन कर विद्यालय, टुंडी और झारखंड का नाम रोशन करेंगे।

जानकारी के अनुसार, इस बार पहली बार झारखंड के 10 एकलव्य आवासीय विद्यालयों के छात्र-छात्राओं को राज्य स्तरीय राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता में अपनी खेल प्रतिभा दिखाने का अवसर मिला है। टुंडी विद्यालय से बालिका वर्ग की 25 और बालक वर्ग की 27, कुल 52 खिलाड़ी विभिन्न खेलों के लिए अंडर-14 और अंडर-19 टीम में चयनित हुए हैं।

प्रतियोगिता में रवाना होने से पहले जिला कल्याण विभाग द्वारा सभी खिलाड़ियों को स्पोर्ट्स किट और आवश्यक खेल सामग्री उपलब्ध कराई गई। टीम के साथ मार्गदर्शन हेतु बालिका टीम में विनीता कुमारी और कविता महतो, जबकि बालक टीम में गौतम सिन्हा और सूर्यकांत मंडल बतौर मेंटर शामिल किए गए हैं। प्रस्थान से पूर्व खिलाड़ियों ने संकल्प लिया कि वे अपनी मेहनत और खेल कौशल से न केवल विद्यालय और टुंडी प्रखंड बल्कि पूरे राज्य का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन करेंगे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top