

खान हादसा: मृत राहुल के परिजन शव के साथ धरना पर बैठे, मुआवजा की कर रहे मांग, विधायक जयराम धरनास्थल पर पहुंचे, कहा वन टाइम पैकेज मिले
डीजे न्यूज, कतरास(धनबाद): बीसीसीएल के कतरास क्षेत्र अंर्तगत एकीकृत वेस्ट मोदीडीह-केशलपुर कोलियरी में संचालित मां अंबे आउटसोर्सिंग परियोजना में शुक्रवार को हुए हादसे में मृत बलियापुर निवासी राहुल रवानी के परिजन रविवार को घटनास्थल पर पहुंचे। मुआवजा व नितोजन की मांग को लेकर मृतक के परिजन शव के साथ आउटसोर्सिंग कार्यालय के समक्ष धरना पर बैठ गए। परिजनों को इंसाफ दिलाने के लिए जेएलकेएम समर्थक भी वहां पहुंचे।
घरनास्थल पहुंचे विधायक जयराम महतो
रविवार शाम डुमरी विधायक जयराम महतो घरनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि घटना के लिए आउटसोर्सिंग कंपनी जिम्मेवार है। बलियापुर निवासी मृतक राहुल रवानी के परिजन एवं जो अन्य लोग इस घटना में मारे गए हैं उनको न्याय दिलाना उनकी प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि वन टाइम पैकेज मुआवजा के रूप में मिले ताकि उसके परिवार का भविष्य सुरक्षित बन सके। वार्ता को लेकर कहा कि वार्ता सकारात्मक दिशा में हो रही है। लेकिन जब तक वार्ता पूरी नहीं हो जाती तब तक धरना जारी रहेगा। मौके पर दीपक रवानी सहित अन्य थे।
