

वर्षगांठ पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस समिति के पदाधिकारी हुए सम्मानित
डीजे न्यूज, धनबाद: रोटरी बैंक क्लब की ओर से रविवार को नेताजी सुभाष चंद्र बोस समिति के पदाधिकारी व सदस्यों को सम्मानित किया गया। समिति के एक वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में सादे समारोह का आयोजन कर क्लब के अध्यक्ष रवि शेखर ने सदस्यों को सम्मानित किया। समिति की वर्षगांठ पर केक काटा गया। सम्मानित होने वालों में समिति के अध्यक्ष राकेश कांति विश्वास, सचिव दिलबाग सिंह, कोषाध्यक्ष राजीव बनर्जी आदि शामिल हैं। मौके पर बंगाली वेलफेयर सोसाइटी के गोपाल भट्टाचार्जी, पवन अग्रवाल, क्लब के संयोजक राजेंद्र प्रसाद साहू, समिति के मीडिया प्रभारी नीलकमल खवास, विश्वजीत मुखर्जी, रमेश यादव, प्रदीप श्रीवास्तव, हसन जहांगीर, सोनू, प्रदीप बौरी, संदीप साव, रिंकू साव, मिंटू साव, सुमेश साव, नीलम शर्मा, मुस्कान परवीन, मंजू सिंह,अंकिता विश्वास, पूर्णिमा विश्वास आदि उपस्थित रहे।
