


झरिया-बलियापुर सड़क : देवभूमि झारखंड न्यूज की पहल रंग लाई, सड़क निर्माण संघर्ष मोर्चा ने आज शाम बुलाई अहम बैठक
डीजे न्यूज, तिसरा(धनबाद) : झरिया–बलियापुर मुख्य मार्ग की दुर्दशा और मरम्मत की मांग को लेकर देवभूमि झारखंड न्यूज़ की लगातार रिपोर्टिंग का बड़ा असर देखने को मिला है। देवभूमि झारखंड न्यूज के माध्यम से क्षेत्रीय ट्रेड यूनियन नेताओं, स्थानीय प्रबंधन और जनता की ओर से इस मुद्दे को उठाए जाने के बाद अब सड़क निर्माण संघर्ष मोर्चा सक्रिय हो गया है।
संघर्ष मोर्चा के संयोजक तुलसी रवानी ने बताया कि इस गंभीर समस्या पर ठोस निर्णय लेने के लिए 7 सितंबर को शाम 4 बजे एक अहम बैठक बुलाई गई है। यह बैठक चांद कुंइया मोड़ स्थित अधिवक्ता एसएस विश्वकर्मा के कार्यालय के सामने आयोजित होगी। बैठक में क्षेत्र के सभी ट्रेड यूनियन प्रतिनिधियों, पार्टी-संगठन के कार्यकर्ताओं, टेंपो चालकों और आम नागरिकों को शामिल होने का आग्रह किया गया है। तुलसी रवानी ने देवभूमि झारखंड न्यूज का आभार जताते हुए कहा, “मीडिया की ताकत से ही जनता की आवाज़ प्रबंधन और प्रशासन तक पहुंची है। लगातार मुद्दे को उठाने और सड़क मरम्मत की मांग को जन-जन तक पहुंचाने के लिए चैनल को धन्यवाद।” स्थानीय लोगों का कहना है कि जर्जर सड़क दुर्घटनाओं को न्योता दे रही है और दुर्गा पूजा से पहले इसका निर्माण या मरम्मत आवश्यक है। बैठक से आगे की रणनीति तय की जाएगी।
