



छह में से पांच आउटसोर्सिंग कर्मियों के शव को निकाला गया बाहर, पोस्टमार्टम के लिए धनबाद भेजा, 400 सौ फीट गहरी खुली खदान में गिरी थी सर्विस वैन, बीसीसीएल के एकीकृत केशलपुर-वेस्ट मोदीडीह कोलियरी का मामला
डीजे न्यूज, कतरास(धनबाद): बीसीसीएल के कतरास क्षेत्र अंर्तगत एकीकृत केशलपुर-वेस्ट मोदीडीह कोलियरी में शुक्रवार को सर्विस वैन के चार सौ फीट गहरी खुली खदान में गिरने की घटना के दूसरे दिन शनिवार को भी बचाव कार्य जारी रहा। बीसीसीएल की रेस्क्यू तथा एडीआर एफ की टीम ने घटना के बाद पहले दिन ऑपरेशन के दौरान अमन कुमार सिंह, सौरभ गोप तथा अमित भगत के शव को बाहर निकाला था। दूसरे दिन गया सुर उर्फ मोटू, राहुल रवानी का शव बरामद हुआ है। सभी के शव को पोस्टमार्टम के लिए धनबाद भेज दिया गया है।


बता दें कि सभी मृत कर्मी मां अंबे आउटसोर्सिंग कंपनी के अधीन कार्यरत थे। वे सर्विस वैन से मेंटनेंस कार्य के लिए जा रहे थे। इसी क्रम में बड़ा सा चट्टान वैन से टकरा गया। चट्टान के टकराने से वैन पलटी मारते हुए पानी से भरे खुली खदान में गिर ग ई थी।
