गिरिडीह बस स्टैंड रोड–सर्किट हाउस मार्ग का नाला बना खतरा, मांस का वेस्ट और मरे जानवर से फैली गंदगी सिविल सोसाइटी ने सरकार को भेजी शिकायत

Advertisements

गिरिडीह बस स्टैंड रोड–सर्किट हाउस मार्ग का नाला बना खतरा, मांस का वेस्ट और मरे जानवर से फैली गंदगी
सिविल सोसाइटी ने सरकार को भेजी शिकायत

डीजे न्यूज, गिरिडीह : बस स्टैंड रोड और सर्किट हाउस के बीच स्थित बड़े नाले की बदहाल स्थिति ने आम लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। नाले में सालों भर गंदगी, मांस का वेस्ट और मृत जानवर फेंके जाने से जहां इलाके में तेज दुर्गंध फैली रहती है, वहीं आवारा कुत्तों का जमावड़ा स्थानीय लोगों के लिए जान का खतरा बन गया है।
इसी गंभीर विषय को लेकर सिविल सोसाइटी गिरिडीह के उपसचिव सुनील खंडेलवालने झारखंड सरकार को शिकायत भेजी है। संस्था ने बताया कि नाले के आसपास उगी बड़ी-बड़ी झाड़ियों का फायदा उठाकर असामाजिक तत्व यहां छीना-झपटी जैसी वारदातों को अंजाम देते हैं। रात के समय यह इलाका और भी असुरक्षित हो जाता है।
चौंकाने वाली बात यह है कि नाले के नजदीक ही गिरिडीह नगर निगम कार्यालय, नया परिषदन भवन, इनडोर स्टेडियम और कई सरकारी कार्यालय एवं आवास स्थित हैं। यही नहीं, नेता और मंत्री भी इसी रास्ते से गुजरते हैं। इसके बावजूद अब तक नाले की सफाई और झाड़ियों की कटाई नहीं कराई गई है। सिविल सोसाइटी ने सरकार से मांग की है कि नाले की तुरंत सफाई कराई जाए और झाड़ियों को काटकर इलाके को सुरक्षित बनाया जाए। संस्था ने पत्र को राज्य सरकार के संयुक्त सचिव (कार्मिक, प्रशासनिक सुधार एवं राजभाषा विभाग) आसिफ हसन को भेज दिया है। सिविल सोसाइटी के उपसचिव सुनील खंडेलवाल ने भरोसा जताया कि इस अति संवेदनशील मामले पर सरकार जल्द संज्ञान लेकर आवश्यक कार्रवाई करेगी।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top