गिरिडीह में दो दिवसीय सब-जूनियर बैडमिंटन प्रतियोगिता शुरू

Advertisements

गिरिडीह में दो दिवसीय सब-जूनियर बैडमिंटन प्रतियोगिता शुरू
डीजे न्यूज, गिरिडीह : गिरिडीह जिला बैडमिंटन एसोसिएशन द्वारा आयोजित दो दिवसीय सब-जूनियर बैडमिंटन प्रतियोगिता का शुभारंभ शनिवार को गिरिडीह इनडोर स्टेडियम में किया गया। इस अवसर पर झारखंड सरकार के खेल मंत्री सुदिव्य कुमार, उपायुक्त रामनिवास यादव और अनुमंडल पदाधिकारी श्रीकांत यशवंत बिशपुते ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया।

150 खिलाड़ियों की भागीदारी

इस दो दिवसीय प्रतियोगिता में जिलेभर से लगभग 150 बालक-बालिका खिलाड़ी भाग ले रहे हैं, जिनमें उत्साह और जोश देखने को मिला। टूर्नामेंट का उद्देश्य सब-जूनियर स्तर के उभरते खिलाड़ियों को अवसर और मंच प्रदान करना है।

प्रायोजक और आयोजन समिति

प्रतियोगिता के प्रायोजक डॉ. सरवन कुमार हैं, जो ओम वैश्णवी नर्सिंग होम के संचालक हैं। जिला बैडमिंटन एसोसिएशन के सदस्य नागेंद्र कुमार, मुकेश कुमार, विकास रंजन और रोहित श्रीवास्तव समेत कई लोगों ने प्रतियोगिता के सफल संचालन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। एसोसिएशन के अध्यक्ष दिनेश प्रसाद यादव और उपाध्यक्ष डॉ. शैलेंद्र कुमार चौधरी ने भी इस अवसर पर उपस्थित रहकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।

खिलाड़ियों के लिए अवसर

इस प्रतियोगिता के माध्यम से उभरते खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलेगा। आयोजन समिति ने खिलाड़ियों के लिए सभी आवश्यक सुविधाओं का प्रबंध किया है, जिससे वे अपने खेल का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर सकें।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top