

पोलित ब्यूरो सदस्य हलधर ने किया भू धंसान स्थल का दौरा, घटना के लिए बीसीसीएल प्रबंधन को जिम्मेदार ठहराया
डीजे न्यूज, कतरास(धनबाद): कतरास के केशलपुर कुम्हार पट्टी में शुक्रवार को हुए भू धंसान स्थल का जायजा लेने शनिवार को भाकपा-माले पोलित ब्यूरो सदस्य हलधर महतो प्रभावित मोहल्ला पहुंचे। उन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद ग्रामीणों से विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने घटना के लिए बीसीसीएल को जिम्मेवार ठहराते हुए कहा कि प्रबंधन ने समय रहते ग्रामीणों का पुनर्वास नहीं कराया। झरिया एक्शन प्रोग्राम के तहत कुम्हार बस्ती, मुंडा धोड़ा को अविलंब पुनर्वास किया करने, पीड़ितों को मुआवजा देने की मांग बीसीसीएल से की। उन्होंने दोषी अधिकारियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग प्रशासन से की। उन्होंने कहा कि उच्च स्तरीय जांच कमेटी बनाकर मामले की जांच किया जाए। ऎसा नहीं होने पर भाकपा-माले आंदोलन के साथ मामले को विधानसभा से लेकर संसद तक उठाया जाएगा । सड़क से लेकर सदन तक इस सवाल पर संघर्ष किया जाएगा। मौके पर माले के क्षेत्रीय सचिव शंकर प्रजापति, कपूर प्रजापति, शिव पंडित, महेंद्र पंडित, बजरंगी पंडित, चंदन महतो आदि थे।
