Advertisements


जनवादी महिला समिति ने सीओ से की वार्ता
डीजे न्यूज, बलियापुर(धनबाद): सात सूत्री मांगों को लेकर अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति ने शनिवार को सीओ मुरारी नायक के साथ वार्ता की। वार्ता में बीते 11 जुलाई को आसनबनी मौजा में किसानों के साथ हुई मारपीट एवं जबरन जमीन अधिग्रहण के मामले पर विस्तार ढंग से चर्चा हुई । समिति का कहना था कि जिन किसानों को अभी तक मुआवजा का भुगतान भी नहीं किया गया है उनकी भी जमीन जबरन अधिग्रहण कर लिया गया है। इस पर सीओ ने स्थल पर जाकर स्थिति का निरीक्षण करने का आश्वासन दिया। बता दें कि उक्त मांगों को लेकर समिति ने 23 अगस्त को अंचल कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया था। वार्ता में समिति की जिलाध्यक्ष उपाशी महत्ताईन, बबलू महतो, अमृत महतो, रासमनी देवी, बहामुनि देवी, रावड़ी देवी, सुखलाल मरांडी, कमल मरांडी आदि थे।
