हुसैनाबाद में रंग-बिरंगे गुब्बारों और क्विज के साथ बच्चों ने किया शिक्षकों का सम्मान

Advertisements

हुसैनाबाद में रंग-बिरंगे गुब्बारों और क्विज के साथ बच्चों ने किया शिक्षकों का सम्मान

डीजे न्यूज, हुसैनाबाद(पलामू) : राजकीयकृत मध्य विद्यालय हुसैनाबाद में शनिवार को डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिन शिक्षक दिवस के रूप में धूमधाम से मनाया गया। अनंत चतुर्दशी पर्व और सप्ताहांत अवकाश के कारण उपस्थिति अपेक्षाकृत कम रही, लेकिन बच्चों के उत्साह ने कार्यक्रम को यादगार बना दिया।

नियमित प्रार्थना, राष्ट्रीय गान, संविधान की प्रस्तावना और स्वच्छता संकल्प के बाद कार्यक्रम की शुरुआत हुई। प्रार्थना सत्र में शिक्षिका सुषमा पांडेय ने बच्चों को अनंत चतुर्दशी पर्व की जानकारी दी। इसके बाद वर्ग सात के बच्चों ने सुषमा पांडेय के मार्गदर्शन में कक्षा को दुल्हन की तरह सजाया। रंग-बिरंगे गुब्बारे और आकर्षक लरियों से पूरा माहौल खुशनुमा हो गया।

कक्षा में प्रवेश से पूर्व फीता काटकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया। मौके पर प्रधानाध्यापक कन्हैया प्रसाद, राजेश कुमार गुप्ता, जुबैर अंसारी, राजेश कुमार सिंघा, आशा कुमारी, पूनम कुमारी समेत कई शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद थे। पूर्ववर्ती छात्रा विद्या कुमारी भी विशेष रूप से शामिल हुईं।

वर्ग आठ में क्विज आयोजित की गई, जिसमें 25 प्रश्न पूछे गए। अंकित कुमार, बिट्टू कुमार, राजवीर और शिफा खातून ने 24 अंक प्राप्त कर शानदार प्रदर्शन किया, वहीं अन्य बच्चों का प्रदर्शन भी सराहनीय रहा। करतल ध्वनियों से विद्यालय का वातावरण गूंजायमान रहा।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top