



विनोद बाबू की जयंती को सफल बनाने का निर्णय
डीजे न्यूज, बलियापुर(धनबाद): बीबीएम इंटर कॉलेज विकास समिति बलियापुर की बैठक शनिवार को कॉलेज प्रांगण में हुई। अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष पूर्व विधायक आनंद महतो ने की। बैठक में 23 सितंबर को समिति एवं कॉलेज परिवार की ओर से झारखंड आंदोलन के पुरोधा स्व विनोद बिहारी महतो की जयंती पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम को सफल बनाने पर विचार विमर्श किया गया। समिति के सदस्यों को चालू सत्र का सदस्यता शुल्क 9 सितंबर तक हर हाल में भुगतान कर देने का निर्णय लिया गया। कॉलेज की त्रैमासिक पत्रिका नूतन डहर का अगला अंक 18 दिसंबर 2025 तक प्रकाशित कर लेने पर सहमती बनी। मौके पर समिति के सचिव गणेश महतो, कोषाध्यक्ष जगदीश प्रसाद अग्रवाल, गुरुचरण सिंह, आशीष चटर्जी, प्राचार्य डॉक्टर राकेश कुमार महतो, मुकुल चंद्र रोहिदास, संतोष रवानी, हरिपद मंडल, मुरलीधर सिंह, काशीनाथ मंडल आदि थे। संचालन प्रोफेसर वरुण कुमार सरकार कर रहे थे।

