कुड़मी समुदाय के खिलाफ अनुचित एवं अमर्यादित बयान देना पड़ा महंगा, जेएलकेएम ने छह वर्षों के लिए निष्कासित किया

Advertisements

कुड़मी समुदाय के खिलाफ अनुचित एवं अमर्यादित बयान देना पड़ा महंगा, जेएलकेएम ने छह वर्षों के लिए निष्कासित किया
डीजे न्यूज, धनबाद: कुड़मी समुदाय के खिलाफ अनुचित एवं अमर्यादित बयान देना गुमला से झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा के प्रत्याशी रही निशा भगत को महंगा पड़ गया। मोर्चा ने निशा के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए उन्हें तत्काल प्रभाव से पार्टी की सभी पदों एवं जिम्मेदारियों से मुक्त कर दिया है । साथ ही उन्हें 06 (छह) वर्षों तक पार्टी की किसी भी गतिविधि, पद या दायित्व में उनकी भागीदारी पर पूर्णतः प्रतिबंध लगा दिया है। इस बाबत डुमरी के विधायक सह मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष जयराम कुमार महतो ने पत्र जारी करते हुए कहा है कि पार्टी का मूल उद्देश्य सभी समाज, लिंग, संप्रदाय, धर्म एवं जातियों के सम्मान और समानता की रक्षा करना है। हाल ही में विभिन्न सोशल मीडिया चैनलों पर निशा के द्वारा दिए गए कुड़मी समुदाय के संबंध में असत्य, भ्रामक एवं अनुचित बयानों की जानकारी प्राप्त हुई है। उनका यह आचरण पार्टी की नीतियों, सिद्धांतों एवं अनुशासन के प्रतिकूल है और इससे पार्टी की छवि को गंभीर क्षति पहुँची है। समाज में भ्रांतियां एवं विभाजनकारी वातावरण उत्पन्न करने वाले ऐसे वक्तव्य किसी भी स्थिति में स्वीकार्य नहीं हैं।
अनुशासन समिति की संस्तुति के आधार पर निशा के खिलाफ उक्त निर्णय लिया गया है।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top