क्रिटिकल मिनरल्स पर छह दिवसीय ऑनलाइन कोर्स का समापन

Advertisements

क्रिटिकल मिनरल्स पर छह दिवसीय ऑनलाइन कोर्स का समापन
डीजे न्यूज, धनबाद:
आईआईटी (आईएसएम) धनबाद के पेट्रोलियम इंजीनियरिंग विभाग द्वारा आयोजित छह दिवसीय ऑनलाइन शॉर्ट कोर्स “सस्टेनेबल पाथवेज इन क्रिटिकल मिनरल डेवलपमेंट: फ्रॉम डिस्कवरी टू डिलीवरी” का समापन शनिवार को हुआ।
समापन समारोह को संबोधित करते हुए  सीएसआईआर–सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ माइनिंग एंड फ्यूल रिसर्च (सीआईएमएफआर), धनबाद के निदेशक प्रो. ए.के. मिश्रा ने आईआईटी (आईएसएम) की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि क्रिटिकल मिनरल्स के क्षेत्र में वैज्ञानिक नेतृत्व और नई तकनीकों का विकास भारत की आत्मनिर्भरता के लिए बेहद अहम है।

कोर्स का उद्घाटन 1 सितम्बर को राजेश कुमार, ग्रुप जनरल मैनेजर, बॉम्बे हाई, ओएनजीसी ने किया था। उन्होंने लिथियम, कोबाल्ट, निकल, रेयर अर्थ एलिमेंट्स और ग्रेफाइट जैसे क्रिटिकल मिनरल्स को स्वच्छ ऊर्जा, डिफेंस और इंडस्ट्रियल इनोवेशन के लिए महत्वपूर्ण बताया और आईआईटी (आईएसएम) की पहल की प्रशंसा की।
छह दिनों तक चले इस कोर्स में देश-विदेश के कई नामी विशेषज्ञों ने व्याख्यान दिया। इनमें डॉ. विलास ताथावदकर (हिंडाल्को इंडस्ट्रीज), प्रो. एस. भट्टाचार्य (मोनाश यूनिवर्सिटी, ऑस्ट्रेलिया), प्रो. सरमा वी. पिसुपति (पेन स्टेट यूनिवर्सिटी, यूएसए), डॉ. संजय कुमार (सीएसआईआर-एनएमएल, जमशेदपुर), डॉ. सुदीप मैती (सीएसआईआर-सीआईएमएफआर, धनबाद) आदि। विशेषज्ञों ने माइनिंग, प्रोसेसिंग, रीसाइक्लिंग और वेस्ट से क्रिटिकल मिनरल्स निकालने जैसे विषयों पर अपने अनुभव साझा किए। प्रो. विकास माहतो, विभागाध्यक्ष और कोर्स कोऑर्डिनेटर ने कहा कि यह पहल देश में क्रिटिकल मिनरल वैल्यू चेन की समझ और स्किल डेवलपमेंट में बड़ी भूमिका निभाएगी। सह-समन्वयक प्रो. मोहम्मद हामिद सिद्दीकी और प्रो. चंदन साहू ने इंडस्ट्री–अकादमिक सहयोग और इंटरडिसिप्लिनरी रिसर्च की जरूरत पर जोर दिया।
इस कोर्स में देशभर से बड़ी संख्या में अंडरग्रेजुएट/पोस्टग्रेजुएट छात्र, रिसर्च स्कॉलर, शिक्षाविद और इंडस्ट्री प्रोफेशनल्स जुड़े।
जैसे-जैसे झारखंड और धनबाद भारत के क्रिटिकल मिनरल मैप पर उभर रहे हैं, आईआईटी (आईएसएम) धनबाद रिसर्च, ट्रेनिंग और इनोवेशन का अग्रणी केंद्र बनने की दिशा में आगे बढ़ रहा है। यह पहल भारत की आत्मनिर्भर भारत की राह को और मजबूत करेगी।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top