3 लाख 56 हजार 774 बहनों को मिली अगस्त महीने की सम्मान राशि

Advertisements

3 लाख 56 हजार 774 बहनों को मिली अगस्त महीने की सम्मान राशि
डीजे न्यूज, धनबाद:
राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के तहत अगस्त 2025 में धनबाद जिले की कुल 3,56,774 बहनों को सम्मान राशि (2500 रुपए प्रति लाभुक) का सीधे उनके बैंक खातों में आधार-बेस्ड भुगतान कर दिया गया है।
इस संबंध में उपायुक्त आदित्य रंजन ने बताया कि इसमें कुल 89 करोड़ 19 लाख 35 हजार रूपये की राशि अंतरण की गई है। साथ ही योजना अंतर्गत जिला के लाभुकों को जुलाई महीने में सम्मान राशि का भी भुगतान किया गया है।
उन्होंने बताया कि यह योजना राज्य सरकार द्वारा महिलाओं को आर्थिक रूप से स्वावलंबी और सम्मानित जीवन देने के उद्देश्य से शुरू की गई है, जिसके अंतर्गत लाभुक महिलाओं को हर माह 2500 रुपये की सम्मान राशि प्रदान की जाती है।
प्रखंड एवं शहरी क्षेत्र के लाभुकों की संख्या (अगस्त 2025 माह के लिए)
प्रखण्ड कार्यालय, बाघमारा – 46536
अंचल कार्यालय, बाघमारा – 7533
प्रखण्ड कार्यालय, बलियापुर – 21942
अंचल कार्यालय, बलियापुर – 1167
प्रखण्ड कार्यालय, धनबाद – 7120
अंचल कार्यालय, धनबाद – 35533
प्रखण्ड कार्यालय, एग्यारकुण्ड – 17038
अंचल कार्यालय, एग्यारकुण्ड – 5307
प्रखण्ड कार्यालय, गोविन्दपुर – 51297
अंचल कार्यालय, गोविन्दपुर – 861
अंचल कार्यालय, झरिया – 45449
प्रखण्ड कार्यालय, कलियासोल – 20288
प्रखण्ड कार्यालय, निरसा – 24561
प्रखण्ड कार्यालय, पूर्वी टुण्डी – 9936
अंचल कार्यालय, पुटकी – 18085
प्रखण्ड कार्यालय, तोपचाँची – 27238
प्रखण्ड कार्यालय, टुण्डी – 16883

कुल लाभुकों की संख्या 3,56,774

कुल राशि 89,19,35,000

उपायुक्त ने कहा कि जिन लाभुकों का आवेदन स्वीकृत हो चुका है लेकिन उनके बैंक खाते आधार से लिंक नहीं हैं, वैसे लाभुकों को योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है। सभी लंबित लाभुकों से शीघ्र आधार सीडिंग कराने की अपील की है ताकि उन्हें यथाशीघ्र योजना का लाभ मिल सके।
वर्तमान में जिला स्तर पर लाभुकों का भौतिक सत्यापन कार्य भी तीव्र गति से जारी है। सत्यापन उपरांत योग्य पाए गए लाभुकों को भी योजना का लाभ प्रदान किया जाएगा। जिन लाभुकों का भौतिक सत्यापन अब तक नहीं हो पाया है, वे आंगनबाड़ी सेविका से संपर्क कर सत्यापन प्रपत्र प्राप्त करें और आवश्यक प्रक्रिया पूरी करने के बाद उन्हें योजना का लाभ मिल पायेगा।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top