

असर्फी अस्पताल ने दो दर्जन शिक्षकों का किया सम्मानित
सम्मानित होने वालों मेंं डा. प्रमोद पाठक, प्रो. वाई झा, प्रो. एसके चोपड़ा, दिलीप कर्ण, राजकुमार वर्मा हैं शामिल
डीजे न्यूज, धनबाद : शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर असर्फी अस्पताल धनबाद में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। संस्थान के सीइओ हरेंद्र सिंह ने दीप प्रज्वलित कर भारत रत्न, पूर्व राष्ट्रपति और महान शिक्षाविद डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन को नमन किया। इस अवसर पर सीइओ हरेंद्र सिंह ने प्रोफेसर, प्राचार्य, सरकारी और निजी स्कूलों के शिक्षक-शिक्षिकाओं को स्मृति चिन्ह, शॉल और पुष्प देकर सम्मानित किया। 
इन शिक्षकों को किया सम्मानित :

डॉ. प्रमोद पाठक (पुर्व शिक्षक, आईआईटी धनबाद), वाई झा, पीकेरॉय (सेवानिवृत्त), प्रो. एसके चोपड़ा, पूर्व डीन, वाणिज्य संकाय, बीबीएमकेयू, डॉ. उषा शर्मा, व्याख्याता-सह-प्रभारी प्राध्यापक, बीएसएस कॉलेज (सेवानिवृत्त), दिलीप कुमार कर्ण, सरकारी मध्य विद्यालय शिक्षक (2007 – ब्लॉक स्तर पुरस्कार, 2014–जिला स्तर पुरस्कार, 2015–राज्य स्तर पुरस्कार), कुमार वंदन, प्रधानाध्यापक, सरकारी विद्यालय, पुराना बाजार, रोहित कुमार, सरकारी विद्यालय शिक्षक, सरयू महतो, गणित एवं रसायन विज्ञान शिक्षक, सेंट एंथनीज स्कूल, रीना श्रीवास्तव, अंग्रेजी शिक्षिका, सेंट एंथनीज स्कूल, सीमा शर्मा, हिंदी शिक्षिका, डीपीएस स्कूल, डॉ. प्रशांत कुमार, प्राचार्य, मॉन्ट फोर्ट एकेडमी, सुनील कुमार भगत, जिला अध्यक्ष, अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षा संघ, धनबाद, संजय कुमार, पूर्व अध्यक्ष, अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षा संघ, धनबाद, राजेश कुमार, प्रधानाध्यापक, पीएम सरकारी विद्यालय, बृज भूषण पांडे, एसएसटी शिक्षक, सरकारी एमएस सरायढेला कोलवाश्री स्कूल, संतोष कुमार, शिक्षक, बालिका मध्य विद्यालय, पांडेरपाला, सुश्री वैषाली, कथक शिक्षिका, राजकुमार वर्मा, राज्य-स्तरीय शिक्षक पुरस्कार प्राप्त, सरकारी विद्यालय शिक्षक, श्री एनएन श्रीवास्तव, प्राचार्य, डीएवी कोयलानगर, सुश्री सुपर्णा लाल, राजनीति विज्ञान, इतिहास एवं गणित शिक्षिका, कार्मेल स्कूल, विनोद सिंह, प्राचार्य (कानून), असर्फी शैक्षणिक फाउंडेशन, उमा द्विवेदी, प्राचार्या, नर्सिंग, डीएसएन, अनिल कुमार सिंह, सरकारी विद्यालय शिक्षक।
कार्यक्रम को सफल बनाने में विक्रम कुमार सिन्हा, उपयुकता कुमारी, राहुल कुमार सक्रिय रहे।
