ठनका गिरने से दो युवकों की मौत, बलियापुर के मनोहरटांड़ के थे दोनों, गांव में पसरा मातम

Advertisements

ठनका गिरने से दो युवकों की मौत, बलियापुर के मनोहरटांड़ के थे दोनों, गांव में पसरा मातम
डीजे न्यूज, बलियापुर(धनबाद):
बलियापुर थाना क्षेत्र के मनोहरटाड चौक के पास गुरुवार शाम बारिश के दौरान ठनका गिरने से दो युवको की मौत हो ग ई।
मृतकों में 26 वर्षीय उत्तम मलिक एवं 20 वर्षीय रोहित महतो शामिल हैं। दोनों हीरक रोड के बगल में स्थित बजरंगबली मंदिर के पास खड़े थे। इस दौरान आसमानी बिजली गिरी और दोनों वहीं गिर पड़े। लोगों ने तुरंत दोनों को बलियापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले ग ए, जहां डॉक्टर ने दोनों को शहीद निर्मल महतो मेमोरियल हॉस्पिटल रेफर कर दिया। धनबाद में डॉक्टर ने जांच के पश्चात दोनों को मृत घोषित कर दिया। दोनों मृत युवक मनोहरटाड के रहने वाले थे। दोनों एक साथ हीरक रोड की ओर घूमने आया था। मृतक उत्तम के माता-पिता के अलावा पत्नी कविता देवी तथा दो छोटे-छोटे पुत्र हैं। वही मृतक रोहित तीन भाइयों में सबसे बड़ा एवं अविवाहित था। दो युवकों की एक साथ वज्रपात से मौत हो जाने की घटना के बाद गांव में मातम छा गया है। घटना पर परसमनिया पंचायत के मुखिया राजाराम रजक, भाकपा माले के मंगल महतो आदि ने गहरा शोक व्यक्त किया है।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top