Advertisements


शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर असर्फी अस्पताल में शिक्षकों का सम्मान
डीजे न्यूज, धनबाद : शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर असर्फी अस्पताल धनबाद में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। संस्थान के सीइओ हरेंद्र सिंह ने दीप प्रज्वलित कर भारत रत्न, पूर्व राष्ट्रपति और महान शिक्षाविद डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन को नमन किया। इस अवसर पर प्रोफेसर, प्राचार्य, सरकारी और निजी स्कूलों के शिक्षक-शिक्षिकाओं को स्मृति चिन्ह, शॉल और पुष्प देकर सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वालों में केके पाठक, वाई झा, सुनील भगत, दिलीप कर्ण, संजय कुमार, राजकुमार वर्मा, अनिल सिंह, कुमार वंदन, संतोष कुमार, ब्रिज भूषण पांडेय समेत कई शिक्षकों का नाम शामिल हैं।
कार्यक्रम को सफल बनाने में विक्रम कुमार सिन्हा, उपयुकता कुमारी,राहुल कुमार सक्रिय रहे।
