

चीन कोठी चटकारी जोरिया में चल रहे अवैध खनन पर कार्रवाई
अवैध खनन स्थल की डोजर से भराई
डीजे न्यूज, तिसरा(धनबाद) : घनुडीह ओपी क्षेत्र के चीन कोठी चटकरी जोरिया के पास चल रहे अवैध उत्खनन स्थल पर गुरुवार को प्रबंधन, प्रशासन और सीआईएसएफ की संयुक्त कार्रवाई में डोजर मंगवाकर भराई कराई गई। लंबे समय से यहां कोयला तस्कर बाहरी मजदूरों के सहारे कोयला निकालकर बाहर भेजने का काम कर रहे थे।
स्थानीय लोगों ने बताया कि यह क्षेत्र अग्नि प्रभावित है और अवैध खनन से कभी भी बड़ी घटना घट सकती है। तकरीबन एक साल पूर्व इसी इलाके में एक महिला की मौत भी हो चुकी है। लोगों का आरोप है कि तस्करी का यह खेल एक दबंग नेता की देखरेख में चलता है। कोयले के बंटवारे को लेकर यहां कई बार आपसी झड़प भी हो चुकी है। सूचना मिलने पर ओसीपी परियोजना पदाधिकारी देवेंद्र कुमार सिंह ने त्वरित पहल करते हुए पुलिस और सीआईएसएफ को जानकारी दी। इसके बाद तीनों की मौजूदगी में खदान की भराई कराई गई। घनुडीह ओपी प्रभारी पंकज कुमार ने कहा कि किसी भी कीमत पर क्षेत्र में कोयला चोरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने बताया कि प्रबंधन के सहयोग से कार्रवाई कर अवैध खदान की भराई कराई गई है।
