दुम्मा मोड़ बना शाहिद शंकर डे चौक

0

दुम्मा मोड़ बना शाहिद शंकर डे चौक 

विधायक मथुरा महतो ने नामकरण का किया अनावरण 

डीजे न्यूज, पूर्वी टुंडी, धनबाद : पूर्वी टुण्डी प्रखंड क्षेत्र के मैरानवाटांड़ पंचायत अंतर्गत दुम्मा गांव के शहीद आरएसएस कार्यकर्ता शंकर प्रसाद डे के नाम पर रविवार को दुम्मा मोड़ का नामकरण शंकर डे चौक दुम्मा किया गया। नामकरण का अनावरण टुण्डी विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने किया। आपको बता दें पिछले 11 जुलाई की रात दुम्मा रास्ते पर अपराधियों ने गोली मारकर शंकर डे की हत्या कर दी थी। उन्हीं के सम्मान में अब दुम्मा मोड़ को शंकर चौक दुम्मा के नाम से जाना जाएगा। विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए शहीद शंकर प्रसाद डे के नाम पर एक स्मारक समिति का गठन करने को कहा। इसमें प्रखंड क्षेत्र के प्रबुद्ध लोगों को शामिल करते हुए आगे के सभी कार्य उसी समिति के माध्यम से किए जाने का निर्णय लिया गया।

मौके पर मुख्य रूप से जिप सदस्य जेबा मराण्डी, पूर्व मुखिया बिपिन दां, मयरा मोदक समाज के केंद्रीय अध्यक्ष बिदेश दां, बीस सूत्री अध्यक्ष नरेश मुर्मू, संतलाल बाबा, नरेश महतो, काजल कुमार, परिमल दे, चिंतामणि दे, सुवर्ण दां, अजीत मिश्रा, रामचंद्र मुर्मू, गणेश दां, दिनेश रजक, गिरीलाल किस्कू, सुनील मुर्मू,राजू मुर्मू, मदन रक्षित, बलदेव मरांडी, अभिराम मुर्मू आदि मौजूद थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *