Advertisements


टोटो चालक संघ ने विधायक को सौंपा मांगपत्र
डीजे न्यूज, बलियापुर, धनबाद:
झारखंड ई-रिक्शा टोटो संघ का प्रतिनिधिमंडल बुधवार को सिंदरी के विधायक चंद्रदेव महतो से मिला। प्रतिनिधिमंडल ने जीएन कॉलेज भूदा से आरएसपी कॉलेज बेलगड़िया तक रानी रोड पर स्ट्रीट लाइट लगाने की मांग से संबंधित ज्ञापन सौंपा। प्रतिनिधिमंडल का कहना है कि रानी रोड पर प्रतिदिन सैकड़ो छात्र छात्राओं के अलावे महिलाएं आवागमन करती है। शाम होने के बाद अंधेरे में महिलाएं एवं छात्र-छात्राएं असुरक्षित महसूस करती है। जिसे देखते हुए रानी रोड पर स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था करने की मांग किया है। विधायक ने उनकी मांगों पर पहल करने का आश्वासन दिया है। प्रतिनिधिमंडल में संघ के प्रदेश अध्यक्ष अनिल यादव, मुन्ना कुशवाहा, शैलेश कुमार, पवन साहू, मुकेश महतो आदि थे।
