

मोबाइल कॉल डिटेल की जांच कर दोषियों पर पुलिस करे कार्रवाई : नुनूलाल मरांडी
छात्रा की आत्महत्या मामले में भाजपा नेता ने परिजनों से मिल जताई संवेदना
डीजे न्यूज, बिरनी(गिरिडीह) : बिरनी प्रखंड के जरीडीह निवासी भाजपा युवा मोर्चा के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष बहादुर सिंह की पुत्री किरण कुमारी (19 वर्ष) की आत्महत्या मामले में भाजपा नेता नुनूलाल मरांडी बुधवार शाम मृतका के घर पहुंचे और शोकसंतप्त परिवार से मिलकर संवेदना व्यक्त की।
बताते चलें कि किरण कुमारी गिरिडीह में रहकर डिप्लोमा की पढ़ाई कर रही थी। गत 24 अगस्त की रात उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। इस घटना से परिवार में कोहराम मच गया है। भाजपा नेता नुनूलाल मरांडी ने कहा कि पुलिस को मृतका के मोबाइल कॉल डिटेल के आधार पर गहन जांच करनी चाहिए। उन्होंने आशंका जताई कि आत्महत्या से पहले जिस नंबर से मृतका से बातचीत हुई थी, उसी कॉल से जुड़े व्यक्ति ने छात्रा को प्रताड़ित किया होगा, जिसके कारण यह घटना घटित हुई। उन्होंने दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग की।
इस मौके पर भाजपा नेता सह पूर्व पंसस कैलाश पासवान, झामुमो के उपाध्यक्ष मनोज राम, राजकुमार सिंह, सागीर अंसारी सहित कई स्थानीय नेता और ग्रामीण मौजूद थे।
