हार्ड कोक और ब्रिकेट पर जीएसटी बढ़ाने से उद्योगों के अस्तित्व पर होगा खतरा : अमितेश सहाय 

Advertisements

हार्ड कोक और ब्रिकेट पर जीएसटी बढ़ाने से उद्योगों के अस्तित्व पर होगा खतरा : अमितेश सहाय

झारखंड इंडस्ट्रीज एंड ट्रेड एसोसिएशन ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन को पत्र लिखकर जताई चिंता 

डीजे न्यूज, धनबाद : झारखंड इंडस्ट्रीज एंड ट्रेड एसोसिएशन (जिटा) ने कोलफील्ड क्षेत्र के एमएसएमई उद्योगों की ओर से हार्ड कोक, ब्रिकेट और सॉफ्ट कोक पर वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) की दरों में प्रस्तावित वृद्धि का कड़ा विरोध किया है। एसोसिएशन के अध्यक्ष अमितेश सहाय और महासचिव राजीव शर्मा ने इस बाबत केंद्रीय वित्त मंत्री सह जीएसटी परिषद अध्यक्ष निर्मला सीतारमन को पत्र लिखकर चिंता जताई है।

जिटा ने कहा है कि कोलफील्ड क्षेत्र में इस समय करीब 125 कोकरी और सॉफ्ट कोक प्लांट संचालित हो रहे हैं, जिनमें से अधिकांश एमएसएमई इकाइयां हैं। ये इकाइयां न केवल क्षेत्रीय अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं बल्कि लाखों लोगों को प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार भी देती हैं। अमितेश सहाय ने कहा कि एमएसएमई पहले से ही लागत वृद्धि, कच्चे माल की कमी और वित्तीय बाधाओं जैसी चुनौतियों से जूझ रहे हैं। ऐसे समय में जीएसटी दर को मौजूदा 5% से बढ़ाना छोटे उद्योगों के अस्तित्व पर संकट खड़ा कर देगा। इससे कई इकाइयों के बंद होने, हज़ारों श्रमिकों के बेरोजगार होने और क्षेत्र की सामाजिक-आर्थिक स्थिरता पर नकारात्मक असर पड़ने का खतरा है। जिटा ने सरकार से अपील की है कि हार्ड कोक, ब्रिकेट और सॉफ्ट कोक पर जीएसटी की दर मौजूदा 5% ही रखी जाए। उन्होंने कहा कि यह कदम न केवल छोटे उद्योगों को राहत देगा बल्कि मेक इन इंडिया और आत्मनिर्भर भारत जैसे राष्ट्रीय अभियानों को भी मजबूती प्रदान करेगा।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top