

समिति से जुड़कर महिलाएं हो रहीं स्वावलंबी : निर्मला सिंह
डीजे न्यूज, गोविंदपुर(धनबाद) : गोविंदपुर पश्चिमी आजीविका महिला संवर्धन संगठन स्वावलंबी सहकारी समिति की वार्षिक आम सभा मंगलवार को गोविंदपुर पश्चिमी पंचायत भवन में आयोजित की गई। इसमें अधिक से अधिक महिलाओं को संगठन से जोड़ने और उन्हें स्वावलंबी बनाने का निर्णय लिया गया। इसमें समिति के सभी शेयर धारकों, निदेशकों व अन्य हितधारकों ने भाग लिया। मुख्य अतिथि प्रखंड प्रमुख निर्मला सिंह ने समिति के कार्यों की सराहना की। कहा-इससे जुड़कर महिलाएं स्वावलंबी हो रही है। विशिष्ट अतिथि बीपीएम, रमेश कुमार मंडल, बीपीओ नवीन कुमार, सिंधु कुमारी, पैक्स के कृष्णा कुमार, मुकेश कुमार रजक एवं पीआरपी दीपक कुमार थे। आम सभा में आगामी वर्ष के लिए योजनाओं पर चर्चा की गई। आमसभा के अंत में सहकारी समिति के सभी शेयर धारकों, निदेशकों , मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि एवं अन्य हितधारकों के प्रति धन्यवाद ज्ञापन किया गया।
