आईएमए ने सिविल सर्जन के साथ किया स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने पर मंथन

Advertisements

आईएमए ने सिविल सर्जन के साथ किया स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने पर मंथन

डीजे न्यूज, गिरिडीह : इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) गिरिडीह की नई कार्यकारिणी ने मंगलवार को सिविल सर्जन डॉ. शेख मोहम्मद जफरुल्ला से शिष्टाचार मुलाकात की। इस अवसर पर आईएमए के संरक्षक डॉ. एस.के. डोकानिया, अध्यक्ष डॉ. रियाज अहमद, सचिव डॉ. रितेश सिन्हा, कोषाध्यक्ष डॉ. नूतन लाल, डॉ. नीरज डोकानिया, डॉ. राजेश चंद्रा, डॉ. सोहेल अख्तर समेत कई चिकित्सक मौजूद रहे।

समिति के सदस्यों ने सिविल सर्जन को बुके भेंट कर सम्मानित किया। बैठक के दौरान जिले में स्वास्थ्य सेवाओं को और सुदृढ़ बनाने पर विस्तृत विचार-विमर्श हुआ।

सिविल सर्जन ने आईएमए की भूमिका को अहम बताते हुए कहा कि गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने में चिकित्सकों का सहयोग अनिवार्य है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि आईएमए के साथ मिलकर समय-समय पर स्वास्थ्य नीतियों व सुधारात्मक कदमों पर चर्चा जारी रहेगी। वहीं आईएमए गिरिडीह की ओर से भी आश्वासन दिया गया कि संगठन समाज के अंतिम व्यक्ति तक बेहतर स्वास्थ्य सुविधा पहुँचाने में सक्रिय भूमिका निभाता रहेगा। बैठक को जिला स्तर पर स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत बनाने की दिशा में सकारात्मक पहल माना जा रहा है।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top