शांति समिति की बैठक में दोनों समुदाय से विधि व्यवस्था बनाए रखने की अपील

Advertisements

शांति समिति की बैठक में दोनों समुदाय से विधि व्यवस्था बनाए रखने की अपील
डीजे न्यूज, गोविंदपुर, धनबाद:
मिलाद उन नबी को लेकर गोविंदपुर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई। बैठक में  त्यौहार शांतिपूर्ण एवं भाईचारा के साथ मनाने,  किसी मंदिर के आगे से जुलूस नहीं निकालने का निर्णय लिया गया। इंस्पेक्टर विष्णु प्रसाद राउत ने कहा कि जीटी रोड पर कहीं भी जाम नहीं लगेगा । जीटी रोड के सर्विस लेन से ही जुलूस गुजरेगा। शांति समिति के सभी सदस्य एवं मुखिया अपने-अपने क्षेत्र की जिम्मेदारी संभालेंगे। उन्होंने विधि व्यवस्था बनाए रखने में समाज के दोनों वर्गों से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि संवेदनशील इलाकों में पुलिस की निगरानी रहेगी। बैठक में जिप सदस्य सोहराब अंसारी, 20 सूत्री अध्यक्ष अख्तर हुसैन अंसारी, गुल्लू अंसारी, बलराम साव, एजाज अहमद, अमरदीप सिंह , मुखिया गोविंद प्रसाद साव, आसिफ अंसारी, जहीर अंसारी, माथुर अंसारी, टिंकू अंसारी, बेलाल अंसारी, जीतू गुप्ता, सुशील झा, जसीम अख्तर, फुरकान अंसारी, कयूम अंसारी, मुश्ताक अहमद,  शत्रुघ्न साव, गुड्डू अंसारी, इस्माइल अंसारी, मुख्तार अंसारी, कमरुद्दीन अंसारी, अनिल कुमार, गुलाम मुंतका आदि मौजूद थे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top